नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पर बोलते हुए इशारों-इशारों में नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने गांधी परिवार के तीन सदस्यों के एक साथ सांसद होने का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जाति की बातें करना कुछ लोगों का फैशन बन गया है. पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद एक होकर मांग कर रहे थे कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. जिन लोगों को आज जातिवाद में मलाई दिखती है, उन लोगों को उस समय ओबीसी की याद नहीं आई. हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया."
उन्होंने आगे कहा, "एससी, एसटी और ओबीसी को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें - हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है. मैं इस सदन के माध्यम से नागरिकों के सामने एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं - क्या कभी एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ तीन सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं कि मुझे बताएं कि क्या कभी एसटी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ तीन सांसद हुए हैं...उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है."