दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात, संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई - PM MODI SPEAKS TO KING CHARLES

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ कई मुद्दों पर बता की. दोनों ने क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं भी दी.

PM Modi spoke to King Charles III
पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात (ANI)

By PTI

Published : Dec 19, 2024, 7:26 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से बात की तथा भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा किंग चार्ल्स तृतीय के बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की.

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ बात करना खुशी की बात रही. भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके (चार्ल्स तृतीय के) बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की.’’ इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने चार्ल्स तृतीय से बातचीत में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

पीएमओ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और समोआ में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

इस दौरान दोनों ने जलवायु कार्रवाई और निरंतरता सहित आपसी हितों के अनेक विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर किंग्स चार्ल्स की निरंतर वकालत और पहलों की सराहना की और उन्हें भारत द्वारा की गई कई पहलों के बारे में जानकारी दी.’’

दोनों ने क्रिसमस और नववर्ष के आगामी अवसरों पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री शूफ ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने पर जताई सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details