हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 'मोदी का लक्ष्य भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक बनाना है, सबसे ज्यादा सामर्थ्यवान बनाना है, सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बनाना है. लेकिन मोदी के अभियान से इंडी वालों की काली कमाई के रास्ते बंद होते हैं, इसलिए मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.'
मोदी ने कहा कि 'सेना बनती है तो हमें हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है कि मुकाबला किससे करना है. लड़ाई होगी तो किसके साथ होगी. युद्ध होगा तो किसके साथ होगा. उसकी ताकत क्या है. उस हिसाब से सेना को तैयार करना होता है. सिर्फ 26 जनवरी में परेड के लिए सेनाएं तैयार नहीं की जाती हैं. सेना लड़ाई के लिए तैयार की जाती है. दुश्मन के दांत खट्टे करने के तैयार की जाती है. मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है, लेकिन इन्होंने सेना को भी राजनीति का हथियार बना दिया है. इससे बड़ा पाप कोई नहीं कर सकता है.'
मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'मैं इंडी अलायंस वालों को कह रहा हूं. मैं चुप बैठा हूं. इसका मतलब ये समझिए. गलती मत कीजिए मोदी को समझने की. अगर मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा. मोदी को जितनी गालियां देनी हों दे लीजिए लेकिन देश की सेना का अपमान ये मोदी सहन नहीं करेगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे दिवंगत सेना प्रमुख बिपिन रावत का अपमान किया था, उन्हें 'गली का गुंडा' कहा था. यह सिर्फ जनरल रावत का ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक सैनिक का अपमान था.'