नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में ओडिशा के सभी सांसदों से मुलाकात की और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ विकास योजनाओं पर चर्चा की. संसद भवन में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से उनके कार्यकाल की संख्या पूछी, उनके बारे में जाना और उनके निर्वाचन क्षेत्र के बजट के बारे में पूछा. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 21 में से 20 सीटें जीतीं. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की और सीएम मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी.
भाजपा की आंधी में पूर्व सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) एक भी लोकसभा सीट जीत नहीं पाई, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी को 12 सीटें मिली थीं. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की गिरती सेहत और सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाया. भाजपा ने पूर्व नौकरशाह वीके पांडियन के बाहरी होने का मुद्दा उठाया और इसका इस्तेमाल कर उड़िया मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रही.