मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

एमपी के 33 रेलवे स्टेशनों की चमकी किस्मत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

Redevelopment of 33 railways stations in mp : पीएम मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों की तरह एमपी को भी रेल परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया.

Redevelopment of 33 railways stations in mp
एमपी के 33 रेलवे स्टेशनों की चमकी किस्मत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 1:33 PM IST

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने सोमवार 26 फरवरी को मप्र के 33 रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया. देश के 554 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चुना गया था, जिसमें से मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों को रीडेवलपमेंट के लिए (Redevelopment of 33 railways stations in mp) शामिल किया गया. सोमवार को पीएम मोदी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों को कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी. रेलवे ने इसे पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है.

मध्‍य प्रदेश के इन स्टेशनों को मिली सौगात

मध्‍य प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के पांच-पांच स्टेशन शामिल हैं. पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों में सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं. आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं. अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे.

इन स्टेशनों पर क्या होगा खास?

मध्यप्रदेश के जिन रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चुना गया वे सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे. यहां रूफ टॉप प्लाज़ा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स प्ले एरिया, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, मल्टीलेवल पार्किंग, एस्केलेटर, लाउंज, प्रतीक्षालय और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं से लैस होंगे. ये रेलवे स्टेशन विकसित भारत की एक नई तस्वीर प्रस्तुत करेंगे. मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के एकीकरण से पुनर्विकसित स्टेशन क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे.

15 हजार 143 करोड़ रु की राशि मंजूर

मध्य प्रदेश में रेल अधोसंरचना के विकास के लिए इस साल 15 हजार 143 करोड़ रु की राशि मंजूर की गई है. प्रदेश में 77 हजार 800 करोड़ से अधिक की 32 परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं. इसके साथ ही पीएम ने राज्‍य के 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जिन सुविधाओं की देशवासी कल्पना करते थे, लोगों को लगता था कि काश ये भारत में होता, वही आज हम आंखों के सामने होते देख रहे हैं.

रेल की रफ्तार से बढ़ता अपना मध्यप्रदेश : सीएम

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, 'रेल की रफ्तार से बढ़ता अपना मध्यप्रदेश... मध्यप्रदेश समेत देशभर के लिए आज सौगातों का दिन. जिन रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चुना गया वे सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों का भी केंद्र बनेंगे.' सीएम ने आगे लिखा, ' इन समस्त ओवर ब्रिज व अंडरपास के निर्माण से प्रदेश में सड़क एवं रेल यातायात निर्बाध रूप से संचालित होगा, स्थानीय निवासियों को रेल लाइन के दोनों तरफ आने-जाने की सुरक्षित व सुगम सुविधा प्राप्त होगी एवं यातायात के समय में कमी आएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details