शिवमोगा (कर्नाटक): लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सोमवार को शिवमोगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्लामा प्रभु मैदान (फ्रीडम पार्क) में सभा को संबोधित किया. मोदी शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में एक खुले वाहन में लोगों की भीड़ के बीच हाथ हिलाते हुए पहुंचे. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को मैसूर पेटा, शॉल आदि उपहार देकर सम्मानित किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ में 'शिवमोगा जनातेगे नन्ना नमस्कारगलु' (शिवमोगा के लोगों को मेरा नमस्कार) कहकर की. मोदी ने कहा '4 जून को 400 पार. इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत के लिए 400 पार, विकसित कर्नाटक.'
पीएम मोदी ने कहा कि 'कल (मुंबई में) शिवाजी पार्क से शक्ति को नष्ट करने की घोषणा की गई. इससे बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को कितनी ठेस पहुंची होगी. नारी शक्ति का यही आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा कवच है. I.N.D.I.A गठबंधन के लोग इस शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं.उन्हें मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है. शक्ति पर 'वार' का मतलब महिलाओं, बेटियों, मां भारती पर 'वार' है.'
पीएम ने कहा कि '4 जून को इनको पता लग जाएगा कि शक्ति को ललकारने का मतलब क्या होता है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश मानसिकता नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने सबसे पहले देश को बांटा, जाति के आधार पर, संप्रदाय के आधार पर, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी किया, लेकिन फिर भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता वाली कांग्रेस संतुष्ट नहीं है.'