कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प.बंगाल के बैरकपुर में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से पांच वादे किए. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक वह सत्ता में हैं, तब तक वो इंडी अलायंस के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मैं प. बंगाल की जनता को पांच वादे करना चाहता हूं. इसके बाद पीएम ने कहा,
- जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
- जब तक मोदी है एससी,एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
- जब तक मोदी है राम नवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा करने से कोई आपको रोक नहीं पाएगा.
- जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
- जब तक मोदी है सीएए कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा.
संदेशखाली मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे हमारी माताओं और बहनों को डरा रहे हैं, क्योंकि आरोपी का नाम शाहजहां शेख है. पीएम ने कहा कि टीएमसी चाहे जितनी कोशिश कर ले, वो संदेशखाली मामले में न्याय दिलाकर रहेंगे.