दुबई :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम से मुलाकात की और व्यापार तथा निवेश समेत द्विपक्षीय सहयोग के अनेक क्षेत्रों पर चर्चा की. उन्होंने द्विपक्षीय निवेश संधि होने और बढ़ते आर्थिक संबंधों का भी स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद को भारत आने का न्योता भी दिया.
मोदी ने बैठक की तस्वीरों के साथ ‘एक्स’ पर लिखा, 'प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से मिलना हमेशा सुखद रहा है. दुबई के विकास के लिए उनका दृष्टिकोण पूरी दुनिया के सामने है. हमारी बातचीत में वाणिज्य से लेकर संपर्क और दोनों देशों की जनता के बीच संबंध मजबूत करने के तरीके जैसे व्यापक विषय शामिल रहे.'
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया कि भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से मुलाकात की. चर्चा में व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा हुई.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी और यूएई के रक्षा मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे एवं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर दस्तखत होने का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों पर संतोष प्रकट किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूएई ने समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते की अहम भूमिका को भी स्वीकार किया. भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि के बारे में जानकारी देते हुए, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि यह समझौता मजबूत और अधिक व्यापक एवं समग्र निवेश साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा क्योंकि यह सिर्फ मौजूदा निवेश की सुरक्षा पर केंद्रित नहीं है.