बुलंदशहरःजनपद के चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अफसरों की टीम तेजी के साथ जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
जनपद के चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अफसरों की टीम तेजी के साथ जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री के मंच से लेकर पंडाल तक बनकर तैयार हो गए हैं. जनसभा स्थल के किनारे सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम भी रफ्तार के साथ चल रहा है. बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को जनसभा स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार के साथ मंगलवार दोपहर जनसभा स्थल पहुंच तैयारी का निरीक्षण किया.
वहीं, बम निरोधक दस्ते की टीम दोपहर को जनसभा स्थल पहुंची. जनसभा स्थल के चप्पे-चप्पे की जांच की. साथ ही मंच की डॉग स्क्वॉयड की टीम ने जांच की. इसके बाद बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड की टीम ने हेलीपैड की भी जांच की. बताया गया कि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर गुरुवार 11 बजे उतरेगा. इसके बाद वह जनसभा में हिस्सा लेंगे.
वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के लिए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई है. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं, बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री योगी जनसभा स्थल की तैयारी के साथ ही पदाधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह 11 बजे जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लेंगे.
बुलंदशहर चूड़ा रोड पर आज रात नौ बजे से रूट डायवर्जन लागू
एनएच-34 स्थित गंगेरूआ फ्लाईओवर से चोला की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को आज रात नौ बजे से (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित किया गया है. डिबाई, नरौरा, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोड़कर) जिन्हें मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद जाना है, ऐसे वाहन बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज फ्लाईओवर की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे. वाहनों को बुलंदशहर बाईपास पर मामन चुंगी से एनएच- 34की ओर वाया ग्राम ग्यासपुर, कोलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
जनसभा के लिए बनाए गए 14 पार्किंग स्थान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए लाखों लोग जनसभा में पहुंचेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए जनसभा स्थल से पहले 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वीवीआइपी और मीडिया पार्किंग के साथ ही बस और कार, बाइक तथा ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के लिए 1700-1900 बसों का अधिग्रहण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें तैनात की गईं हैं.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारी की समीक्षा कर निर्देश दिए.