झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

PM Modi Jharkhand visit: पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी रैली और रोड शो, जानिए क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा - PM MODI JHARKHAND VISIT

पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही रोड शो भी करेंगे.

PM Modi Election rally in Bokaro
पीएम नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 8:36 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 8:58 AM IST

रांची:पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. झारखंड में पीएम मोदी दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही एक रोड शो भी करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की लिहाज से पीएम मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है. इसके लिए प्रशासन और बीजेपी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.

पीएम मोदी बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रांची में पीएम का रोड शो होगा. तीनों ही जगहों पर सारी तैयारी कर ली गई है. रांची में रोड शो के लिए करीब 4000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

पीएम के झारखंड दौरे का पूरा कार्यक्रम आ चुका है. जानकारी के मुताबिक, पीएम सबसे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे बोकारो जाएंगे, बोकारो में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम गुमला में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद रांची में रोड शो होगा.

पीएम का कार्यक्रम

  • दोपहर 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
  • 12 बजे रांची से बोकारो के लिए रवाना
  • दोपहर 12:45 बजे बोकारो पहुंचेंगे पीएम मोदी
  • 1:00 बजे पीएम मोदी चंदनक्यारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे
  • 1:55 बजे में पीएम बोकारो से गुमला के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 3:05 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर गुमला में उतरेगा
  • 03:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
  • शाम 4:15 बजे रांची एयरपोर्ट आगमन
  • शाम को 4:55 बजे रांची में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा
Last Updated : Nov 10, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details