दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई - UK general elections - UK GENERAL ELECTIONS

PM Narendra Modi, ब्रिटेन के चुनाव में कीर स्टार्मर की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की भी प्रशंसा की. बता दें कि ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

Prime Minister Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (IANS)

By IANS

Published : Jul 5, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं। 14 साल के बाद कंजर्वेटिव पार्टी का शासन खत्म होने जा रहा है और लेबर पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है. कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की भी प्रशंसा की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'ब्रिटेन के आम चुनावों में शानदार जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं.'

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की तारीफ करते हुए लिखा, 'यूके के आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में ऋषि सुनक के सक्रिय योगदान के लिए उनको धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' चुनाव परिणाम के रूझानों के मुताबिक, 14 साल के बाद लेबर पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है. अब तक आए नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में से 400 से ज्यादा सीटें प्राप्त की है. वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के खाते में सिर्फ 119 सीटें आई हैं. अब तक 650 में से 641 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें - 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी के बाद पहले भाषण में बोले सर कीर स्टारमर, अब कुछ करने का समय आ गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details