छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit - PM MODI CHHATTISGARH VISIT
छत्तीसगढ़ में अभी 10 सीटों पर मतदान होना बाकी है. दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर धान के कटोरे में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर जांजगीर चांपा, धमतरी और सरगुजा के अंबिकापुर में रैली करेंगे. पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर रहे हैं.
रायपुर:बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी दौरा होने जा रहा है. पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छ्तीसगढ़ में चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम मोदी की तीन बड़ी सभाएं होनी है. जांजगीर चांपा, धमतरी और अंबिकापुर में ये तीनों चुनावी रैलियां होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दोनों एक्टिव हो गए हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
पीएम का प्रोग्राम: 23 अप्रैल को पीएम मोदी जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे. पीएम की सभा सक्ती में होगी. दोपहर 1 बजे के करीब ये सभा होगी. दोपहर 3 बजे नरेंद्र मोदी महासमुंद लोकसभा सीटे के धमतरी में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. धमतरी की सभा खत्म होने के बाद पीएम मोदी रायपुर लौट आएंगे.पीएम रायपुर में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल को पीएम मोदी सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए अंबिकापुर में रैली करेंगे.
पीएम के दौरे को लेकर जारी की गई एडवाइजरी: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ट्रैफिक विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी में बताया गया है कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को एक्सट्रा टाइम लेकिन निकलना होगा. साथ ही अलटरनेट रास्तों का भी इस्तेमाल करने की सलाह ट्रैफिक विभाग ने यात्रियों को दी है. एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को रायपुर के एंट्री प्वाइंट यानि जैनम भवन से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क करने की सलाह भी दी गई है.
एडीजी स्तर के अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम भी रायपुर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही पीएम के दौरे को देखते हुए अधिकारी और जवानों के साथ ही एडीजी स्तर के अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर तैनात होंगे. मोदी के प्रवास को देखते हुए कुछ देर के लिए एयरपोर्ट जाने वाले और राजभवन के आसपास के कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम:रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास आचार संहिता के दौरान 23 अप्रैल को हो रहा है. रायपुर पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था राजभवन के आसपास लगाई गई है. इसमें एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे. सभी सुरक्षा बलों के इंचार्ज भी इस दौरान अपनी ड्यूटी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एसपीजी की टीम भी रायपुर पहुंच चुकी है. स्थानीय पुलिस और एसपीजी कोऑर्डिनेट कर सुरक्षा करेंगे.
ड्रोन रहेगा प्रतिबंधित: जिस जगह में प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रुकेंगे उस जगह को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मोदी के प्रवास को लेकर पुलिस ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. ताकि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान 5 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही 650 ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. स्थानीय पुलिस और दूसरे सुरक्षा बलों की बात की जाए तो लगभग 1500 पुलिस के अधिकारी और जवान इस पूरे प्रवास के दौरान शहर में तैनात रहेंगे.