दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटे - PM MODI ARRIVES DELHI

प्रधानमंत्री मोदी रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत लौट आए हैं.

PM Modi arrives in Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Oct 24, 2024, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए. पीएम मोदी ने रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को सार्थक बताया. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस के लोगों और उनकी सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर रूस की अपनी यात्रा की झलकियां साझा की. रूस की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित किया.

एक्स पर वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही उपयोगी रहा. विविध मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला. मैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.'

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में उन्हें कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखा जा सकता है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव सहित कई विश्व नेताओं से मिलते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कजान में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'कजान में राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ शानदार बैठक हुई. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- BRICS Summit: आतंकवाद से मुकाबले के लिए दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं, पीएम मोदी ने कहा
Last Updated : Oct 24, 2024, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details