रांची:जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद से एक ट्रेनी विमान लापता है. इसके चालक दल का पता भी नहीं चल पाया है. विमान में दो पायलट सवार थे. फिलहाल, दोनों पायलट की खोजबीन की जा रही है. प्लेन के कैप्टन का नाम जीत शत्रु आंनद है, उनके साथ सुब्रोदीप दत्ता ट्रेनिंग ले रहे थे. सरायकेला प्रशासन को अंदेशा है कि लापता प्लेन चांडिल डैम में गिरा है. खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
रुतु हांसदा नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उसने एक सफेद रंग के छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा है. उसने जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी है. इसी युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए कहा है. बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. युवक ने बताया कि वह जब अंडाहुदू गांव के पास नहा रहा था इसी दौरान इसके कुछ दूरी पर प्लेन को पानी में गिरते देखा था.
दरअसल, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. फिलहाल जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन लापता विमान को ट्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है. इस बीच कई तरह की अफवाहों की वजह से दोनों प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या होता है ट्रेनी विमान