ETV Bharat / bharat

खूंटी में 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही थी घर, पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को पकड़ा - GANGRAPE IN KHUNTI

खूंटी में 5 लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.

five-tribal-minor-girls-were-gangrape-in-khunti
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 3:30 PM IST

खूंटी: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कहीं हत्या, लूट जैसी वारदातें और अब गैंगरेप की एक घटना ने खूंटी पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. रनिया थाना क्षेत्र में लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी 18 लड़कों को निरुद्ध कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 21 फरवरी को खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना हुई है. बताया गया है कि पांच नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ 18 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया है. जब नाबालिग एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में 18 लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लड़कियों को धमकी दी गई कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा, इसके बाद सभी भाग गये.

जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

किसी तरह नाबालिग लड़कियां अपने घर पहुंचीं और शनिवार को गांव आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और नाबालिग लड़कियों के बयान के अनुसार पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई. एसआईटी ने अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया.

पांच नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी और सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. घटना में शामिल 18 नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है- अमन कुमार, एसपी

तीन साल में सामूहिक दुष्कर्म के कुल 16 मामले दर्ज

अगर सामूहिक दुष्कर्म के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन सालों के भीतर कुल 16 मामले दर्ज हुए हैं. वर्ष 2022 में 7, 2023 में 5 और 2024 में 3 सामूहिक दुष्कर्म जबकि 2025 में पांच नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. जिले में 2022 से लेकर 2025 तक सामूहिक दुष्कर्म के सभी मामलों का उद्भेदन खूंटी पुलिस ने कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों के ऊपर कार्रवाई हुई है. दर्ज आंकड़े के अनुसार सभी मामलों में आरोपी ज्यादातर नाबालिग ही मिले हैं और 21 फरवरी को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिग ही हैं.

सामूहिक दुष्कर्म की कब-कब हुई घटना

  • 21 फरवरी 2025 को जिले के रनिया थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. यहां पांच नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हुआ. मामले में 18 लड़कों को निरुद्ध किया गया है
  • सितंबर 2024 को एक गैंगरेप की वारदात हुई. घटना में 10 लोगों ने मिलकर एक आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया था. स्कूल से घर लौटने के दौरान यह घटना हुई थी.
  • मार्च 2024 में कर्रा में रांची की एक नाबालिग लड़की से चार लड़कों ने गैंगरेप किया
  • मई 2022 में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई. शादी समारोह से लौटने के दौरान तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें: तीन आदिवासी नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, 12 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

गोड्डा में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

खूंटी: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कहीं हत्या, लूट जैसी वारदातें और अब गैंगरेप की एक घटना ने खूंटी पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. रनिया थाना क्षेत्र में लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी 18 लड़कों को निरुद्ध कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 21 फरवरी को खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना हुई है. बताया गया है कि पांच नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ 18 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया है. जब नाबालिग एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में 18 लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लड़कियों को धमकी दी गई कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा, इसके बाद सभी भाग गये.

जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

किसी तरह नाबालिग लड़कियां अपने घर पहुंचीं और शनिवार को गांव आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और नाबालिग लड़कियों के बयान के अनुसार पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई. एसआईटी ने अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया.

पांच नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी और सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. घटना में शामिल 18 नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है- अमन कुमार, एसपी

तीन साल में सामूहिक दुष्कर्म के कुल 16 मामले दर्ज

अगर सामूहिक दुष्कर्म के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन सालों के भीतर कुल 16 मामले दर्ज हुए हैं. वर्ष 2022 में 7, 2023 में 5 और 2024 में 3 सामूहिक दुष्कर्म जबकि 2025 में पांच नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. जिले में 2022 से लेकर 2025 तक सामूहिक दुष्कर्म के सभी मामलों का उद्भेदन खूंटी पुलिस ने कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों के ऊपर कार्रवाई हुई है. दर्ज आंकड़े के अनुसार सभी मामलों में आरोपी ज्यादातर नाबालिग ही मिले हैं और 21 फरवरी को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिग ही हैं.

सामूहिक दुष्कर्म की कब-कब हुई घटना

  • 21 फरवरी 2025 को जिले के रनिया थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. यहां पांच नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हुआ. मामले में 18 लड़कों को निरुद्ध किया गया है
  • सितंबर 2024 को एक गैंगरेप की वारदात हुई. घटना में 10 लोगों ने मिलकर एक आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया था. स्कूल से घर लौटने के दौरान यह घटना हुई थी.
  • मार्च 2024 में कर्रा में रांची की एक नाबालिग लड़की से चार लड़कों ने गैंगरेप किया
  • मई 2022 में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई. शादी समारोह से लौटने के दौरान तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें: तीन आदिवासी नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, 12 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

गोड्डा में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.