हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

सोनीपत में पार्कर रेजिडेंसी की लिफ्ट में व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर पिटबुल ने बोला हमला, रोक के बावजूद भी कैसे पाले जा रहे पिटबुल? - Pitbull Attacks Man in Sonipat

Pitbull Attacks Man in Sonipat: हरियाणा में एक बार फिर से पिटबुल कुत्ते ने व्यक्ति पर हमला बोला है. इस बार सोनीपत में पार्कर रेजिडेंसी की लिफ्ट में व्यक्ति पर पिटबुल ने हमला कर दिया. व्यक्ति पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. पीड़ित ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Pitbull Attacks Man in Sonipat
सोनीपत में पिटबुल ने व्यक्ति पर बोला हमला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 1:21 PM IST

सोनीपत/चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित कुंडली पार्कर रेजिडेंसी में पालतू कुत्ते पिटबुल का आतंक देखने को मिला है. बड़ा सवाल यह है खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इस प्रजाति पर बैन लगाने के बाद भी पिटबुल कुत्ते को पालने की परमिशन कहां से मिली है. बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक से जब शख्स वापस आ रहा था तो लिफ्ट में ही पिटबुल ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया जिसके चलते शख्स घायल हो गया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है.

सोनीपत में पिटबुल कुत्ते का आतंक: बता दें कि पिटबुल प्रजाति मौत का दूसरा नाम भी कही जाती है, क्योंकि देश भर से कई ऐसे मामले निकलकर सामने आए थे. जिसके बाद पिटबुल को पालना मौत का दूसरा नाम कहा गया. इसके बाद सरकार ने पिटबुल पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी पिटबुल प्रजाति के कुत्तों को पालना लोगों का शौक बना हुआ है. सोनीपत के कुंडली में पार्कर रेजिडेंसी से एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने आया है. जहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने एक शख्स पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि शख्स की जान बच गई. व्यक्ति अगर समय समझदारी और हौसला बरकरार नहीं रखता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

लिफ्ट में पिटबुल ने व्यक्ति पर बोला हमला: बता दें कि नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित पार्कर रेजिडेंसी निवासी एक शख्स रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया था और जब वह वापस आ रहा था तो लिफ्ट में पार्कर रेजिडेंसी में ही रहने वाली एक महिला अपने पालतू पिटबुल कुत्ते के साथ लिफ्ट में थी. जैसे ही गेट खुला पिटबुल ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. जिसके चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से पिटबुल व्यक्ति पर हमला किया. पीड़ित का कहना है कि आखिरकार बैन होने के बावजूद भी इस प्रजाति के कुत्ते को लोग कैसे पाले रहे हैं.

क्या है पीड़ित की मांग?: गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पीड़ित का कहना है "एक नहीं बल्कि तीन से चार कुत्ते इसी प्रजाति के रेजीडेंसी में हैं. सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर पिटबुल प्रजाति के कुत्ते पाले जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस के अलावा इस मामले की शिकायत रेजिडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन को भी दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में लीगल कार्रवाई के साथ-साथ कुत्ते के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी..

कुंडली पुलिस थाने में मामला दर्ज: जब इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई तो सभी अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली. वहीं, इस मामले में कुंडली थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कोई शिकायत दर्ज होने की बात कही है.

चंडीगढ़ में आठ नस्ल के कुत्तों को किया गया बैन: वहीं, दूसरी ओर चंडीगढ़ शहर के पॉश इलाकों में भी डॉग बाइट के मामले देखे जा रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पेट डॉग्स एंड कम्युनिटी डॉग्स बायलॉज 2023 को मंजूरी मिल गई है. जिसके चलते शहर में 8 नसों के कुत्तों को बैन किया गया है. बता दें कि पिछले 2 सालों से डॉग बाइट के लोगों का पार्कों में भी घूमना मुश्किल हो गया है. नगर निगम की मानें तो अमेरिकन बुलडॉग, पिटबुल, बुल टेरियर, ककेन कोनसो, डोगो अर्जेंट टोनी, रॉटविलर आदि नस्ल के कुत्ते घर में रखने पर बैन लगाया गया है.

बैन कुत्ते को नस्ल को रखना पड़ेगा महंगा: वहीं, नगर निगम की हाउस मीटिंग के इससे संबंधित एजेंडा भी लाया गया था, जहां एक पालतू कुत्ता रखने पर किसी भी व्यक्ति को पंजीकरण करवाना जरूरी होगा. कुत्ते का पंजीकरण करवाने के लिए ₹500 देने होंगे. साथ ही आवेदन के साथ कुत्ते के 1 लेटेस्ट फोटो और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होगा. इस दौरान अगर कोई भी बैन किए गए 7 नस्ल के कुत्तों में से किसी एक को भी अगर कोई अपने घर में रखता है और उसका पंजीकरण नहीं करवाता है, तो उसे ₹10000 जमाना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फायरिंग, बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ा, रंजिश के चलते परिजनों पर चलाई गोली

ये भी पढ़ें:क्या है ग्लूकोमा ? जो छीन लेता है आंखों की रोशनी, विस्तार से जानें लक्षण और बचाव

ये भी पढ़ें:23 खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, देखें लिस्ट

Last Updated : Mar 17, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details