पानीपत: हरियाणा में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है. पेट्रोल पंप संचालकों ने प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल की सुबह तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया था. हरियाणा के साथ ही पंजाब भी इस बंद में हिस्सा लेने वाला था. लेकिन शुक्रवार को हुई एसोसिएशन की बैठक के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन ने सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया है.
दरअसल कमीशन ना बढ़ाने के चलते पेट्रोल पंप संचालक नाराज हैं. इसी को देखते हुए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने दो दिन पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया था. ये हड़ताल 30 मार्च को सुबह 5 बजे से लेकर एक अप्रैल को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी. हलांकि इस दौरान सरकारी पंप खुले रहेंगे. एसोसिएशन काफी लंब से समय अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील कर रहा है.