नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भगवान और पूजा स्थल के नाम पर वोट मांगकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. यह याचिका वकील आनंद एस. जोंधाले ने दायर की है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में अपने भाषण में हिंदू और सिख गुरुओं के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांगे. साथ ही अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्ष को मुसलमानों से जोड़कर बोला. ऐसा करना जनप्रतिनिधित्व कानून का खुला उल्लंघन है. याचिका में मांग की गई है कि पीएम मोदी को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जाए.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का असम दौरा कल
साथ ही यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी का भाषण लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा कर सकता है, इसलिए निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पीएम देशभर में हवाई यात्रा कर ऐसे भाषण दे रहे हैं, जिससे एक समुदाय के खिलाफ घृणा का माहौल पैदा हो सकता है. देशभर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे भाषणों पर रोक लगाई जानी चाहिए. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी जगह-जगह रैली कर रहे हैं. उधर रविवार को भाजपा ने 2024 के लिए अपना मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज बोले- AAP से गठबंधन का मिलेगा फायदा, पुराने काम पर मांगेंगे वोट