नई दिल्ली:दिल्ली में नए संसद भवन के सामने बुधवार को एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति ने रेल भवन के नजदीक खुद को आग लगाई और संसद भवन की तरफ भागा. इसपर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और कंबल से कवर आग बुझाई. बताया गया कि घटना में व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है.
फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस को मौके से दो पेज का आधा जला हुआ नोट मिला है. व्यक्ति की पहचान अभी सामने नहीं आई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस जगह व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया, वहां बैरिकेडिंग कर स्थानीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
आज दोपहर करीब 3:30 बजे एक व्यक्ति ने रेल भवन के सामने चौराहे के गोल चक्कर पर पार्क में खुद को आग लगा ली. जब वह पार्क से भागकर बाहर आया तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों, रेल भवन में तैनात आरपीएफ कर्मियों और कुछ लोगों ने उसे कंबल ओढ़ाकर आग बुझाई. उसे इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा गया. हमें उसके पास से कुछ कागजात मिले हैं. यह दूसरे पक्ष से पुरानी रंजिश का मामला है. हमें उसके पास से बरामद कागजात के जरिए तीन मामलों का संदर्भ मिला है, जिसमें 2021, 2022 और 2024 का मामला है. उसका आरोप है कि उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है और पुलिस दूसरे पक्ष का साथ दे रही है. वह आज ही बड़ौत से आया है. हमने अस्पताल से बात की है, उसे उच्च स्तरीय उपचार दिया जाएगा. - मधुप तिवारी,विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)
यह भी पढ़ें-संसद की सुरक्षा में चूक मामले के आरोपी मनोरंजन डी. की जमानत याचिका खारिज
क्राइम ब्रांच करेगी संसद में धक्का मुक्की मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ FIR भी ट्रांसफर