करनाल :हरियाणा के करनाल में हादसे के बाद अंडे लूटने की होड़ मच गई. दरअसल करनाल के मेरठ रोड पर यूपी की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में अंडे रखे हुए थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी लेकिन तभी आसपास मौजूद लोगों ने मौका देखते हुए ट्रक में रखे अंडे लूट लिए.
यूपी जा रहे ट्रक में लगी आग
करनाल में मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास ये हादसा हुआ. हरियाणा से यूपी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक से आग लगी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग भभक उठी. ट्रक के ड्राइवर ने आग को देखते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोका और ट्रक से नीचे उतर गया. वहीं जब ट्रक में आग लगने की ख़बर आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी ख़बर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
अंडों की मच गई लूट