बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh - PAWAN SINGH

Pawan Singh File Nomination : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. यहां पर सबसे अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. नामांकन के दौरान लोगों की काफी भीड़ दिखाई पड़ी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Pawan Singh File Nomination
Pawan Singh File Nomination (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 3:35 PM IST

रोहतास :बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से आज भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके बाद वह अकोढ़ीगोला के प्रेम नगर में सभा स्थल के लिए निकल पड़े. पवन सिंह की एंट्री के साथ ही काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है.

पवन सिंह ने काराकाट से किया नामांकन :दअरसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय में काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह ने अपना दाखिल किया. सासाराम समाहरणालय में नामांकन के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसे नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोहतास के डीएम नवीन कुमार के पास उन्होंने अपना नामांकन किया.

पवन सिंह शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए. (ETV Bharat)

पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद : नामांकन करने से पहले पवन सिंह भोलेबाबा के दरबार पहुंचे. सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की. सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. अपनी जीत की प्रार्थना की.

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला :बता दें कि काराकाट लोकसभा इन दिनों हॉट सीट बना हुआ है. पहले से ही बिहार के इस हॉट सीट पर NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा तथा माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में है. माले के राजाराम सिंह ने कल (बुधवार) ही नामांकन कर दिया था. जबकि कल गुरुवार को उपेन्द्र कुशवाहा यहां से नामांकन करेंगे.

लगातार प्रचार कर रहे हैं पवन सिंह : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पवन सिंह लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जनसंपर्क स्थापित कर जनता से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. वह लगातार कह रहे हैं कि काराकाट का विकास नहीं हुआ है. यहां सड़क जैसी मूलभूत समस्या मुंह बाए खड़ी है.

चुनाव प्रचार करते पवन सिंह. (सौजन्य पवन सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X)

BJP का टिकट ठुकराकर लड़ रहे हैं चुनाव : यहां यह बाताना भी जरूरी है कि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था. पहले तो वह बहुत खुश हुए थे बाद में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इसके बाद वह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पहुंच गए. उनका कहना था कि मां की बात नहीं काट सकता हूं. उसके कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं.

1 जून को होगा मतदान :काराकाट में सबसे अंतिम चरण यानी सातवें चरण में मतदान होगा. 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके ठीक तीन दिन बाद यानी 4 जून को ईवीएम का पिटारा खुलेगा. उसी दिन साफ हो जाएगा कि पवन सिंह का 'पावर स्टार' स्टार्डम काम किया कि नहीं?

ये भी पढ़ें :-

नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार पहुंचे पवन सिंह, पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद - Pawan Singh Nomination

'काराकाट से चुनाव मत लड़िये', पवन सिंह से BJP की अपील- 'घर लौट आएं, इसी पार्टी में आपका भविष्य बदल सकता है' - Pawan Singh

'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra kushwaha On Pawan singh

'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details