रोहतास :बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से आज भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके बाद वह अकोढ़ीगोला के प्रेम नगर में सभा स्थल के लिए निकल पड़े. पवन सिंह की एंट्री के साथ ही काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है.
पवन सिंह ने काराकाट से किया नामांकन :दअरसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय में काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह ने अपना दाखिल किया. सासाराम समाहरणालय में नामांकन के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसे नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोहतास के डीएम नवीन कुमार के पास उन्होंने अपना नामांकन किया.
पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद : नामांकन करने से पहले पवन सिंह भोलेबाबा के दरबार पहुंचे. सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की. सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. अपनी जीत की प्रार्थना की.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला :बता दें कि काराकाट लोकसभा इन दिनों हॉट सीट बना हुआ है. पहले से ही बिहार के इस हॉट सीट पर NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा तथा माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में है. माले के राजाराम सिंह ने कल (बुधवार) ही नामांकन कर दिया था. जबकि कल गुरुवार को उपेन्द्र कुशवाहा यहां से नामांकन करेंगे.
लगातार प्रचार कर रहे हैं पवन सिंह : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पवन सिंह लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जनसंपर्क स्थापित कर जनता से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. वह लगातार कह रहे हैं कि काराकाट का विकास नहीं हुआ है. यहां सड़क जैसी मूलभूत समस्या मुंह बाए खड़ी है.
BJP का टिकट ठुकराकर लड़ रहे हैं चुनाव : यहां यह बाताना भी जरूरी है कि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था. पहले तो वह बहुत खुश हुए थे बाद में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इसके बाद वह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पहुंच गए. उनका कहना था कि मां की बात नहीं काट सकता हूं. उसके कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं.