बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'विश्वसनीयता खो चुकी है बीजेपी', शत्रुघ्न सिन्हा का दावा- 'सभी राज्यों में लहराएगा INDIA गठबंधन का परचम' - SHATRUGHAN SINHA

SHATRUGHAN SINHA ON BJP: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर जोरदार वार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह विश्वसनीयता खो चुकी है. उन्होंने दावा कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन का परचम लहराएगा. पढ़िये पूरी खबर,

शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 8:14 PM IST

पटनाःमशहूर अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हाने बीजेपी को सिर्फ जुमलेबाजी करनेवाली पार्टी बताया है. कोलकाता से पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत का भी दावा किया.

'विश्वसनीयता खो चुकी है बीजेपीः'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से किए जा रहे जीत के दावों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं NDA खासकर बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. सच तो ये है कि बीजेपी के नेता अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं और सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं.

शॉटगन का बीजेपी पर वार (ETV BHARAT)

" ये लोग जो कहते हैं वो करते नहीं हैं और फिर से जनता के बीच वोट मांगने चले जाते हैं. इस बार देख लीजिएगा जम्मू कश्मीर हो या हरियाणा हो या महाराष्ट्र हो या झारखंड हो सभी जगह इंडिया ब्लॉक का परचम लहराएगा. क्योंकि जनता इनके बारे में समझ चुकी है कि ये सिर्फ वायदे करते हैं लेकिन उस वायदे को पूरा नहीं करते हैं."-शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद

'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है': पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को शॉटगन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसको लेकर हमने अपनी प्रतिक्रिया तुरंत दी थी. जो आरोपी हैं वे पकड़े गए हैं और पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का काम किया है.

"पश्चिम बंगाल में बंगाली के बाद दूसरी आबादी बिहारी की है और कहीं ना कहीं यह बात आप समझ लीजिए कि बिहार के लोगों के साथ इस तरह की घटना वहां नहीं होती है. पता नहीं कैसे सिलीगुड़ी में बिहार के छात्र के साथ इस तरह दुर्व्यवहार किया गया लेकिन जब हम समझे तो तुरंत हमने अपनी बात कही और पश्चिम बंगाल की सरकार ने उस पर एक्शन लिया है."-शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद

ये भी पढ़ेंःशत्रुघ्न सिन्हा का PM से सवाल- बिहार के लोगों को कब मिलेगा रोजगार? राज्य को विशेष दर्जे की दरकार - SHATRUGHAN SINHA

पश्चिम बंगाल में बिहारी युवकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला, शहनवाज हुसैन का ममता पर तंज - Shahnawaz Hussain targets Mamata

पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों से मारपीट मामले में दिलीप जायसवाल के तेवर तल्ख, इंडिया गठबंधन की चुप्पी पर उठाये सवाल - Bihari student beaten in Bengal

ABOUT THE AUTHOR

...view details