पटनाःमशहूर अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हाने बीजेपी को सिर्फ जुमलेबाजी करनेवाली पार्टी बताया है. कोलकाता से पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत का भी दावा किया.
'विश्वसनीयता खो चुकी है बीजेपीः'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से किए जा रहे जीत के दावों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं NDA खासकर बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. सच तो ये है कि बीजेपी के नेता अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं और सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं.
" ये लोग जो कहते हैं वो करते नहीं हैं और फिर से जनता के बीच वोट मांगने चले जाते हैं. इस बार देख लीजिएगा जम्मू कश्मीर हो या हरियाणा हो या महाराष्ट्र हो या झारखंड हो सभी जगह इंडिया ब्लॉक का परचम लहराएगा. क्योंकि जनता इनके बारे में समझ चुकी है कि ये सिर्फ वायदे करते हैं लेकिन उस वायदे को पूरा नहीं करते हैं."-शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है': पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को शॉटगन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसको लेकर हमने अपनी प्रतिक्रिया तुरंत दी थी. जो आरोपी हैं वे पकड़े गए हैं और पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का काम किया है.