उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

'जड़ी बूटी दिवस' के रूप में मनाया जा रहा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन, एक करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य - Acharya Balkrishna Bithday 2024 - ACHARYA BALKRISHNA BITHDAY 2024

Acharya Balkrishna Birthday Celebration हर साल की तरह ही पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण अपने जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस मौके पर बालकृष्ण ने लोगों से जड़ी-बूटी के पौधे लगाने का आह्वान किया. वहीं, उनके जन्मदिन पर तमाम दिग्गजों ने बधाई दी है.

Acharya Balkrishna Birthday Celebration
आचार्य बालकृष्ण ने मनाया जन्मदिन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 12:52 PM IST

आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन सेलिब्रेशन (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को 'जड़ी बूटी दिवस समारोह' के रूप में मनाया गया. इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने रक्तदान भी किया. वहीं, पतंजलि योगपीठ की ओर से देश में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया गया.

आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन समारोह (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

विदेशियों को भारत में दिखाई देना चाहिए योग और आयुर्वेद: योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारत योग, आयुर्वेद और ऋषियों की भूमि है. जब भी कोई भारत की तरफ देखे तो उसे यहां योग और आयुर्वेद दिखना चाहिए. ऐसे में हम एक करोड़ पौधे पूरे देश भर में लगाने का संकल्प लिया गया है.

जड़ी-बूटी के पौधे लगाने का आह्वान:आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जन्मदिन तो एक बहाना है. जड़ी बूटियों को सबको मिलकर लगाना है. हर जगह जड़ी-बूटियों को उगाना है. उन्होंने देशवासियों से जड़ी-बूटियों के पौधे लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब हम जड़ी-बूटी की रक्षा करेंगे, तभी जड़ी-बूटी हमारी रक्षा करेगी.

मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि कर रहा खाम काम:इसके साथ ही बालकृष्ण ने कहा कि जल्द ही मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि एक बड़ी खुशखबरी पूरी दुनिया को देना जा रहा है, जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचेगा. इससे आमजन मिलावट से जुड़ी वस्तुओं से बचेगा और अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे पाएगा. वहीं, उनके जन्मदिन पर तमाम बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.

उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एक इक्विपमेंट तैयार किया जा रहा है. जिस घर में ही खाद्य पदार्थ की जांच हो पाएगी. जिसको इंटरनेशनल जनरल में भी प्रस्तावित कर दिया है. इस इक्विपमेंट में आप किसी भी सामान की जांच घर पर ही कर पाएंगे. वो भी घरेलू विधि से आप अपने सामान को इस इक्विपमेंट में डालकर यह जांच कर पाएंगे कि उसमें मिलावट है या फिर वो खाने योग्य है, जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 4, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details