दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र 2025: विभिन्न वैश्विक, घरेलू कारकों ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को प्रभावित किया: सीतारमण - PARLIAMENT BUDGET SESSION 2025

PARLIAMENT BUDGET SESSION 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 9:54 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 6:17 PM IST

आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई. पिछले सप्ताह संसद में काफी हंगामा हुआ था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने जवाब के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.

LIVE FEED

6:12 PM, 11 Feb 2025 (IST)

वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में चुनौतीपूर्ण रहा बजट बनाना, समावेशी विकास पर ध्यान दिया गया: सीतारमण

वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट को राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं का राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलन कायम करने वाला बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं. लोकसभा में केंद्रीय बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विश्व का परिदृश्य 180 अंश घूम गया है और बजट बनाना पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह बजट अत्यंत अनिश्चितता और बदलते वैश्विक परिदृश्य में आया है, इसलिए इसे तैयार करने में कई चुनौतियां रहीं.

वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया के हालात, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक जीडीपी में स्थिरता जैसे वैश्विक कारकों का असर इस बजट पर भी पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं का राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलन कायम करने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार 99 प्रतिशत उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है.

सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में घरेलू अर्थव्यवस्था के सामने आ रहीं चुनौतियों पर ध्यान दिया गया है और इसमें विकास को बढ़ाने, समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश में वृद्धि करने और सामान्य परिवारों की भावनाओं का ध्यान रखने जैसे लक्ष्य रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद देश में पूंजी व्यय और राज्यों को संसाधनों का हस्तांतरण बढ़ रहा है.

उन्होंने देश में बेरोजगारी संबंधी कुछ विपक्षी सदस्यों की चिंताओं का जवाब देते हुए कहा कि 2023-24 के श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार श्रम शक्ति सहभागिता दर 2017-18 में 49 प्रतिशत से बढ़कर 2023-24 में 60 प्रतिशत से अधिक हो गई है, वहीं बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत हो गई है. सीतारमण ने कहा कि इस सरकार की पहली प्राथमिकता खाद्य महंगाई को नियंत्रित रखना है और इसके कई मानकों पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार मौसम संबंधी कारकों या आपूर्ति शृंखला व्यवधान के कारणों पर भी नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि संप्रग के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है. उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने संबंधी विपक्षी सदस्यों के दावों पर कहा कि इसे डॉलर सूचकांक की गतिविधि, कच्चे तेल के दाम और चालू खाता घाटा जैसे अनेक घरेलू और वैश्विक कारक प्रभावित करते हैं.

सीतारमण ने कहा कि दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे बड़े एशियाई देशों की मुद्रा भी कमजोर हुई है. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के गत 15 जनवरी को दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी कहा है कि वह रुपये के गिरते मूल्य पर चिंतित नहीं हैं. सीतारमण ने कहा कि (कांग्रेस की) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेने वाले राजन ने कहा था कि निश्चित रूप से, हमेशा रुपया-डॉलर विनिमय दर पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. वास्तविकता यह है कि डॉलर कई मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हो रहा है. यूरो में लगभग छह से सात प्रतिशत की गिरावट है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में उपस्थित थे.

6:06 PM, 11 Feb 2025 (IST)

मेरे आंकड़े गलत हुए तो इस्तीफा दे दूंगा: जगदंबिका पाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल ने भारत की आर्थिक विकास दर की तुलना दुनिया की कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि यदि उनके आंकड़े गलत हुए तो वह माफी मांगेंगे और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए पाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान हो रहा है. उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से लोकसभा सदस्य ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है. उन्होंने पड़ोसी देशों और कई अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर की तुलना भारत की विकास दर से की. पाल ने कहा कि राहुल गांधी चीन की वकालत करते हैं, आज भारत की विकास दर करीब सात प्रतिशत है जबकि चीन की पांच प्रतिशत से कम है. विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच उन्होंने कहा कि ये आंकड़े गलत हैं तो मैं माफी मांगूंगा, इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उनके हिस्से का धन मुहैया कराया गया है.

5:55 PM, 11 Feb 2025 (IST)

रघुराम राजन को कोट कर वित्त मंत्री ने विपक्ष पर किया पलटवार

निर्मला सीतारमण ने पूर्व आरबीआई गवर्नर को कोट करते हुए कहा कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है क्योंकि अमेरिका में नई सरकार ने टैरिफ की बात कही है. इस वजह से प्रशासन ने टैरिफ की बात कही है. अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट कम हो रहा है. उन्होंने हाउसहोल्ड सेविंग्स में गिरावट को लेकर कहा कि फिजिकल असेट्स में हाउसहोल्ड सेविंग्स बढ़ी है

5:41 PM, 11 Feb 2025 (IST)

जरूरी कैपिटल एक्सपेंडिचर में कोई कटौती नहीं की गई है: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कृषि से लेकर ग्रामीण और शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए आवंटन के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि हमने किसी भी जरूरी कैपिटल एक्सपेंडिचर में कोई कमी नहीं की है. 25.01 लाख करोड़ रुपये सभी योजनाओं के लिए राज्यों को दिए जाने हैं. इनमें केंद्र की योजनाओं के साथ ही वित्त आयोग का पैसा भी शामिल है. यह पिछले साल के बजट में आवंटित राशि से अधिक है. उन्होंने पुराने आंकड़ों का जिक्र कर कहा कि इसमें भी लगातार वृद्धि हुई है. पिछले पांच-छह साल से हमने एक प्रक्रिया सेट की है. उन्होंने 2008-09 की आर्थिक मंदी और कोविड काल का जिक्र कर कहा कि हम अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक लेकर आए हैं. वित्त मंत्री ने राज्यों को 50 साल के लिए इंट्रेस्ट फ्री लोन दिए जाने जैसे कदम गिनाते हुए कहा कि हम उनको सपोर्ट करने के लिए पैसे दे रहे हैं. सिंगल नोडल एजेंसी मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके तहत टैक्स पेयर्स का पैसा सीधे डिस्बर्स किया जाता है. राज्यों के स्तर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है.

5:35 PM, 11 Feb 2025 (IST)

रकार 99 प्रतिशत उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए कर रही है : वित्त मंत्री

सरकार 99 प्रतिशत उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है: सीतारमण

5:30 PM, 11 Feb 2025 (IST)

हमारे पास आदर्श रूप से ऐसी स्थिति है जो मुक्त व्यापार को प्रोत्साहित करेगी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्य पूर्व में वैश्विक संघर्ष जारी है, रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में स्थिरता और उभरते बाजारों में स्थिर मुद्रास्फीति सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में माहौल को खराब कर रहे हैं. हमारे पास आदर्श रूप से ऐसी स्थिति है जो मुक्त व्यापार को प्रोत्साहित करेगी, हम कोई प्रतिबंध नहीं देख रहे हैं, जहां हम वैश्वीकरण के लिए बहुत दृढ़ता से वचनबद्ध हैं, हम बहुत अधिक विखंडन देख रहे हैं, जहां हमें राजकोषीय विवेक की आवश्यकता है, हम बढ़ते कर्ज देख रहे हैं.

5:22 PM, 11 Feb 2025 (IST)

वैश्विक व्यापक आर्थिक वातावरण में बदलाव ने बजट को चुनौतीपूर्ण बना दिया: सीतारमण

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि सदस्यों ने बजट के विवरण में जाने का विकल्प चुना है. यह बजट बहुत अनिश्चितताओं के समय आया है, और वैश्विक व्यापक आर्थिक वातावरण में बदलाव ने इसे चुनौतीपूर्ण बना दिया है. इसलिए, अगर ऐसी चुनौतियां हैं, जिनके कारण बजट की तैयारी में बहुत अधिक अनिश्चितताएं हैं, तो मुझे कम से कम इस सम्मानित सदन के सामने यह रखना होगा कि ऐसे मुद्दे हैं जो वैश्विक चिंता का विषय हैं, जिनका हमारे अपने बजट निर्माण पर भी प्रभाव पड़ता है.

5:19 PM, 11 Feb 2025 (IST)

बजट में राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित किया गया: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस का जवाब दे रही हैं.वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट में राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित किया गया है. सरकार पूंजीगत व्यय के लिए 99 प्रतिशत उधार का उपयोग कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है.

5:17 PM, 11 Feb 2025 (IST)

संसद भवन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

दिल्ली: 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र के 11वें दिन संसद भवन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा.

4:52 PM, 11 Feb 2025 (IST)

इंजीनियर रशीद ने जम्मू कश्मीर में नागरिकों की मौत का मुद्दा लोस में उठाया

जम्मू कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने मंगलवार को सरकार से मांग की कि जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों दो नागरिकों की मौत के मामले में जांच कराई जाए.

लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए रशीद ने दावा किया वसीम अहमद मीर और माखन दीन नामक दो लोग पिछले दिनों कथित रूप से सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए और इस मामले में पूरी तरह जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें जीने दो... हमारा खून सस्ता नहीं है...

रशीद को 11 और 13 फरवरी को संसद की कार्यवाही में भाग लेने देने के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिरासत में पैरोल दी है. वह अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण के आरोपों से जुड़े मामले में 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं. रशीद ने कुपवाड़ा के दूरदराज वाले केरान, करनाह और माछिल क्षेत्रों तक पहुंच के लिए एक सुरंग के निर्माण की मांग भी सरकार से की.

4:27 PM, 11 Feb 2025 (IST)

शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिये बिना विकसित नहीं बन सकता भारत : कपिल सिब्बल

राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने आम बजट 2025-26 में देश की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए ठोस उपायों की घोषणा नहीं होने का दावा करते हुए सरकार की आलोचना की जबकि निर्दलीय कपिल सिब्बल ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान दिये बिना भारत एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है.

उच्च सदन में आम बजट पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए निर्दलीय कपिल सिब्बल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल दस साल से सत्ता में है किंतु परिणाम देने वाला उसका तंत्र सुस्त और अस्थिर है. विकसित भारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मतलब है शिक्षित भारत. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये बिना देश को विकसित नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि 18वीं शताब्दी में यूरोप में औद्योगिक क्रांति के बाद सार्वभौम शिक्षा और प्रौद्योगिकी पर ध्यान दिया गया. उन्होंने कहा कि चीन ने भी इन पर ध्यान दिया. सिब्बल ने कहा कि भारत में अभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो दूर, सार्वभौम शिक्षा के लिए ही बहुत प्रयास करना पड़ रहा है.

उन्होंने सरकार से पूछा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के बारे में उसका क्या नजरिया है? उन्होंने कहा कि एक तरफ एआई से बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म होने का खतरा है, वहीं दूसरी तरफ प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एआई का उपयोग भी बहुत जरूरी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक 'हम अपने स्वास्थ्य क्षेत्र पर निवेश नहीं बढ़ाएंगे तो भारत विकसित देश कैसे बन पाएगा? उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर मात्र नौ प्रतिशत आवंटन किया गया है.

उन्होंने बाहरी खतरों के प्रति सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद तमाम तरह की आशंकाएं बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार ने इस्पात आयात पर ऊंची दर वाला शुल्क लगाया है किंतु इससे भारत को अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि देश इसका आयात बहुत कम करता है. उन्होंने कहा कि कल यदि अमेरिका सॉफ्टवेयर आयात पर इसी तरह का ऊंचा शुल्क लगा दे तो भारत क्या कर पाएगा, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.

सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा होने वाली है और उन्हें ऐसे तमाम मुद्दों पर राष्ट्रपति ट्रंप से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में 8.9 करोड़ लोग आयकर रिटर्न भरते हैं जिनमें से मात्र 3.9 करोड़ लोग ही वास्तव में कर देते हैं. सिब्बल ने कहा कि सरकार को अपना नजरिया बताना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार 'ड्रीम बजट' लाती है जिसमें देश को आगे ले जाने, विकसित बनाने का नजरिया हो तो हम सब (विपक्षी दलों के सदस्य) उसका समर्थन करेंगे. चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने कहा कि जिस प्रकार जून 2024 में अस्थिर सरकार आयी थी, उसी प्रकार अर्थव्यवस्था भी काफी अस्थिर रही है.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने सबसे ज्यादा नुकसान निवेशकों को पहुंचाया. उन्होंने कहा कि इसी कारण अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने बाद में कंपनी क्षेत्र को करों में भारी राहत दी जिसके कारण आम आदमी ज्यादा कर दे रहा है. कंपनियां कम कर दे रही हैं.

गोखले ने कहा कि आज बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि नौजवानों को समझ नहीं आ रहा कि वे कहां जाए? उन्होंने कहा कि सरकार नयी संसद बनाने जैसे पूंजीगत व्यय कर रही है किंतु इससे रोजगार पैदा नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यदि लोगों की आय बढ़ रही है तो भी वे खरीद नहीं कर रहे हैं बल्कि वे अपने कर्ज की किस्त चुकाने या अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नया कर्ज ले रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने आरोप लगाया कि भाजपा के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल सरकार के वैधानिक अधिकारों में कटौती शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि सरकार की इस 'राजनीतिक साजिश' के कारण पश्चिम बंगाल को मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं का धन नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछले दस सालों से केवल जुमलों से काम चला रही है. सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने कई ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हैं, जो असंसदीय हैं और उन्हें सदन की कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए.

चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के चंद्रकात हंडोर ने कहा कि देश में जब तक गरीबों और पिछड़ों का शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास नहीं किया जाता तब तक भारत को विकसित देश नहीं बनाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि इसके बिना 2047 का लक्ष्य पाना तो दूर, अगले 50 या 100 साल भी इसमें लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े वर्गों के लिए जो योजनाएं एवं कार्यक्रम बनाती है, जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाओं का पूरा धन निर्धारित समय पर खर्च नहीं हो पाता.

हंडोर ने सरकार से अनुरोध किया कि पिछड़े वर्गों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लिए आवंटित धन राशि का किसी अन्य मद में उपयोग न हो सके, इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने सुझाव दिया कि देश के हर जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर एक ऐसा भवन बनाया जाए जिसमें पिछड़े वर्गों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों से जुड़ी योजनाओं को देखने वाले अधिकारी बैठ सकें.

उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों के लिए राज्य सरकारों से जमीन मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र के अधीन इन वर्गों के लिए छात्रावास बनाये जाने चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस बजट में किसी के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला और जो भी घोषणाएं की गयी हैं, वे सब 'चुनावी बुलबुले' हैं.

यादव ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में पुल ढहकर गिर रहे हैं वैसे ही केंद्रीय बजट में राज्य के लिए जो घोषणाएं की जाती हैं, वे दिल्ली भी नहीं पार कर पातीं, पहले ही ढह जाती हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में चार हवाई अड्डे बनाने का बजट में प्रस्ताव किया गया है. उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों को महज 65 मील के दायरे में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इतनी कम दूरी में चार हवाई अड्डे बनाने से वे किस हद तक चल पाएंगे.

राजद सदस्य ने कहा कि बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि पहले ही जब इसके लिए अनुसंधान केंद्र था तो इस बोर्ड की क्या आवश्यता है और यह कैसे अलग होगा, इसकी बजट में कोई स्पष्टता नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया न ही विशेष पैकेज दिया, बस जुमले और सपने दिये. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बीस साल से सत्ता में है और वे राज्य को बेरोजगारी, पलायन, अपराध, गरीबी आदि क्षेत्रों में अव्वल नंबर पर ले गये हैं.

4:10 PM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ की अव्यवस्था पर आत्ममुग्ध नेताओं को शर्म आनी चाहिए : राजीव राय

समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद राजीव राय ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए महाकुंभ आयोजन यूपी सरकार की आलोचना की. यूपी में भाजपा सरकार के महाकुंभ में सब कुछ ठीक होने के दावे को लेकर सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि अगर महाकुंभ में सब कुछ ठीक है, तो लाशों का क्या? सरकार को पीड़ित परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि लोग महाकुंभ नहाने गए थे और उन्हें अपनों को खोकर वापस लौटना पड़ा. हादसे के बाद कितनी लाशों को दबा दिया गया, उसके आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया? प्रयागराज में 30 से 50 घंटे तक जाम लगा है, और वे कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है. ऐसे आत्ममुग्ध नेताओं को शर्म आनी चाहिए.

अमेरिका के अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करने को लेकर संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राजीव राय ने झूठा बताया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री झूठ बोल रहे थे, इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. डिपोर्ट हर देश करता है, लेकिन इस तरह हथकड़ी और बेड़ियों में नहीं करता. पहले भारत में कभी ऐसा हुआ है क्या? वे लोग झूठ बोलने, देश के आत्मसम्मान से समझौता करने वाले लोग हैं. इस सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट करके महाकुंभ में जाम को लेकर सरकार को घेरा था.

उन्होंने लिखा था कि जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं. दैनिक जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है.

4:05 PM, 11 Feb 2025 (IST)

प्रदूषण पर लगाम के लिए संसदीय समिति ने की पराली का न्यूनतम मूल्य तय करने की सिफारिश

संसद की एक समिति ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से पराली का बेंचमार्क न्यूनतम मूल्य तय करने और धान की जल्द तैयार होने वाली फसल को अपनाने की सलाह दी है. साथ ही, समिति ने कहा है कि "रेड एंट्री" वाले किसानों के लिए एक निश्चित समय बाद इससे बाहर निकलने का भी प्रावधान होना चाहिए.

अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के अध्यक्ष मिलिंद मुरली देवड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा में एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित आयोग पर अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. समिति की अनुशंसा में कहा गया है कि आयोग को राज्य सरकारों से मशविरा कर पराली के लिए एक मानक न्यूनतम मूल्य तय करना चाहिए जो एमएसपी की तरह किसानों को पराली की बिक्री पर एक निश्चित आय की गारंटी प्रदान करे. इसकी हर साल समीक्षा का भी सुझाव दिया गया है.

अनुशंसा में कहा गया है कि जिन इलाकों में पराली के अंतिम उपभोक्ता नहीं हैं, वहां 20-50 किलोमीटर पर भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों पर पराली की ढुलाई का ज्यादा बोझ न पड़े.

समिति ने कहा है कि पराली जलाने की एक प्रमुख वजह यह है कि धान की कटाई के बाद किसानों के पास रबी की फसल की बुवाई के लिए 25 दिन से ज्यादा का समय नहीं रहता है. ऐसे में पूसा-44 जैसी धान की जल्द तैयार होने वाली फसल को प्रोत्साहित कर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है.

विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से रायशुमारी के बाद तैयार इस रिपोर्ट में कृषि अपशिष्ट से जैव ऊर्जा उत्पादन के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय नीति बनाने की भी सिफारिश की गई है. इस नीति को तैयार करने में कृषि मंत्रालय के साथ नवीन एवं नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, उद्योग, स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श का सुझाव दिया गया है.

समिति ने 'रेड एंट्री' के नियमों में भी कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं. उसने कहा कि यदि कोई किसान दोबारा पराली जलाने का दोषी नहीं पाया जाता है तो एक निश्चित समय के बाद उसका नाम अपने-आप "रेड एंट्री" से हट जाना चाहिए. साथ ही, यह भी प्रावधान होना चाहिए कि किसान यदि पराली निष्पादन के लिए पर्यावरण अनुकूल तरीके अपनाता है तो वह खुद भी अपना नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करवा सके.

समिति ने पराली जलाने संबंधी नियमों में कार्रवाई और जुर्माने से जुड़े कई प्रावधानों में स्पष्टता लाने का भी सुझाव दिया है. मसलन, उसने "छोटे और सीमांत किसान" की स्पष्ट परिभाषा की आवश्यकता पर जोर दिया है. इसके अलावा अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी स्पष्टता लाने की सिफारिश की गई है.

3:37 PM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार: हेमा मालिनी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्था से जुड़े विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां सबकुछ ठीक है और वह खुद वहां जाकर यह देख चुकी हैं. उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से अब यमुना नदी की सफाई को लेकर उम्मीद की किरण दिख रही है. उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं, जहां भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का महाकुंभ चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताती हैं.

2:57 PM, 11 Feb 2025 (IST)

उत्तर प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है 'डबल ब्लंडर': अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार 'डबल ब्लंडर' कर रही है. यादव ने आरोप लगाया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बजट में कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है.

उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए 'अवैध' भारतीय प्रवासियों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्या पिछले 10 बजट इसलिए बनाए गए थे कि दुनिया यह देखे कि भारत के लोग हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि पिछली बार हीरा लेकर गए थे. इस बार हो सके तो सोने की जंजीर लेकर जाइएगा...हो सके तो कुछ और लोगों को वहां से किसी दूसरे जहाज में अपने साथ लेते आइएगा.

यादव ने कहा कि एक दूसरी तस्वीर महाकुंभ में दिखी जो सनातन को मानने वालों को दुख पहुंचाने वाली थी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और 300 किलोमीटर जाम में फंसे रहे. यादव ने कहा कि भाजपा की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी तस्वीर होनी चाहिए जिसमें आप यातायात नहीं संभाल पा रहे हैं.

यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं नहीं दिखती हों. उन्होंने सवाल किया कि जिन ड्रोन की बात की गई, वो कहां हैं? डिजिटल इंडिया कहां है? सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा नहीं बताया गया.

उन्होंने कहा कि आज 'डिजिटल अरेस्ट' के माध्यम से लाखों रुपये लूटे जा रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं. यादव ने दावा किया कि बजट में 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार के पास रुपये में गिरावट का कोई जवाब है?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोकसभा सदस्य ने कहा कि देश में अब भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है, क्या यही विकसित भारत की तस्वीर है? यादव ने कहा कि , ‘‘यह बजट चार इंजन वाला है। लगता है कि एक के बाद एक इंजन खराब होते गए, इसलिए चार इंजन लगाने पड़े. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार 'डबल ब्लंडर' कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाने वाली सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. यादव ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर कुछ नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया, लेकिन उनकी कही गई बातों पर अमल नहीं किया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए और खेती में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों तथा वस्तुओं पर जीएसटी नहीं होनी चाहिए.

यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन नौकरी और रोजगार नहीं हैं. उन्होने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि जैसे पॉपकॉर्न में जीएसटी का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए. उनका इशारा बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की तरफ था.

सपा नेता ने कहा कि नोटबंदी के समय बैंकों के सामने लगी एक लाइन में एक बच्चा पैदा हुआ था, जिसका नाम 'खजांची' रखा गया था. अब वह बड़ा हो गया है. मैं चाहूंगा कि आप (सरकार) खजांची को गोद ले लीजिए. गोद लेने के बाद नाम अपने हिसाब से बदल लीजिए. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में निवेश के बड़े दावे किए गए, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कुछ नहीं उतरा. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास विज्ञापनों में दिखाई देता है, लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं देता।’’

2:50 PM, 11 Feb 2025 (IST)

यूजीसी के मसौदा नियमों का मुद्दा लोकसभा में उठा, विपक्षी सांसदों ने जताया विरोध

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तैयार मसौदा भर्ती नियमों का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा और विपक्ष की दो महिला सदस्यों ने इस पर विरोध जताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की टी. सुमति ने यह मुद्दा उठाया. मोइत्रा ने कहा कि यूजीसी के नियमों का मसौदा संविधान विरोधी और संघीय भावना के खिलाफ है.

उन्होंने दावा किया कि मसौदा नियमों में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए 'सर्च' और 'सेलेक्शन' समिति का मानदंड बदल दिया गया है जिसमें राज्य के किसी प्रतिनिधि को शामिल करने का प्रस्ताव नहीं है. तृणमूल सांसद ने कहा कि शिक्षा राज्य का विषय है.

उन्होंने कहा कि नए मसौदा नियम के अनुसार अब प्रशासन या लोक नीति से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कुलपति बन सकता है. द्रमुक सदस्य सुमति ने भी नए मसौदा नियम पर आपत्ति प्रकट की.

2:35 PM, 11 Feb 2025 (IST)

क्या 10 बजट इसी देश के लिए बनाए गए थे ताकि जब 11वां बजट आए तो पूरा देश और पूरी दुनिया देखे कि....

लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट लक्षित बजट है, यह बजट उन लोगों पर केंद्रित है जो बहुत अमीर हैं, बड़े लोग हैं, उद्योगपति हैं. यह बजट उनके लिए बनाया गया है. मुझे इसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कोई रोडमैप नहीं दिखता और रोडमैप इसलिए नहीं दिख रहा क्योंकि बजट आते ही हमने वो तस्वीरें देखीं. क्या 10 बजट इसी देश के लिए बनाए गए थे ताकि जब 11वां बजट आए तो पूरा देश और पूरी दुनिया देखे कि भारत के लोगों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया.

2:32 PM, 11 Feb 2025 (IST)

विपक्ष के अपने सहयोगियों की तरह मैं भी केंद्रीय बजट के खिलाफ हूं: अखिलेश यादव

लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष के अपने सहयोगियों की तरह मैं भी केंद्रीय बजट के खिलाफ हूं.

2:17 PM, 11 Feb 2025 (IST)

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया का मामला उठाया

लोकसभा में शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को सोशल मीडिया पर ऐसे कार्यक्रमों की सामग्री के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने चाहिए.

1:53 PM, 11 Feb 2025 (IST)

दिल्ली: भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर के संत संसद पहुंचे

भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर के संत संसद पहुंचे.

12:37 PM, 11 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस एक डूबता जहाज है: टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद

ममता बनर्जी की टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. हमने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले भी बुलाया था. वे नहीं आए क्योंकि उन्हें लगता है कि वे सब कुछ कर सकते हैं. कांग्रेस एक डूबता जहाज है. ममता बनर्जी ने जो कहा वह सही था..."

12:21 PM, 11 Feb 2025 (IST)

अब संस्कृत, उर्दू समेत छह और भाषाओं में होगा लोकसभा की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को कहा कि अब संस्कृत, उर्दू तथा मैथिली समेत छह और भाषाओं में सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण होगा. सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण पहले अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा था. बिड़ला ने कहा कि उनका प्रयास है कि मान्यताप्राप्त सभी 22 भाषाओं में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण एक साथ हो.

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की उपलब्धता होने के साथ ही यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण होगा.

उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की संसद ही एकमात्र विधायी संस्था है जहां एकसाथ इतनी भाषाओं में कार्यवाही का रूपांतरण हो रहा है. द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने संस्कृत भाषा में कार्यवाही के रूपांतरण के फैसले पर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में सिर्फ 73 हजार लोग संस्कृत बोलते हैं तो फिर करदाताओं के पैसे को क्यों बर्बाद किया जा रहा है. बिड़ला ने उनकी आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि आप किस देश में रह रहे हैं? भारत की मूल भाषा संस्कृत रही है. आपको संस्कृत पर आपत्ति क्यों हुई? हम तो सभी 22 भाषाओं में रूपांतरण की बात कर रहे हैं.

12:15 PM, 11 Feb 2025 (IST)

मालदीव की 'पीपल्स मजलिस' के स्पीकर ने देखी लोकसभा की कार्यवाही

मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने अपने संसदीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही देखी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा कक्ष की अतिथि दीर्घा में बैठे मालदीव की 'पीपल्स मजलिस' के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और उनके साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर मेहमानों का अभिवादन किया. बिड़ला ने कहा कि मालदीव के शिष्टमंडल के दौरे से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ने भारत में उनके सफल, सुखद और मंगलमय प्रवास की कामना की तथा मालदीव की जनता के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं.

11:33 AM, 11 Feb 2025 (IST)

जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा: मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एक टिप्पणी के जवाब में कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं. सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं.

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नही. इस पर बिड़ला ने कहा कि मैं नहीं खाता. मैं शाकाहारी हूं. रूड़ी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले एक दशक में मछली की पैदावार 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है.

11:19 AM, 11 Feb 2025 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ने मालदीव संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही देखने के लिए मालदीव की पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला के नेतृत्व में आए मालदीव संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

11:06 AM, 11 Feb 2025 (IST)

क्या सरकार ने बिहार में मछुआरों को खुदरा बाजारों में मछलियों का उचित मूल्य मिले इसकी कोई व्यवस्था की है: राजीव प्रताप रूडी

राजीव प्रताप रूडी ने सवाल किया कि क्या मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत मछली पकड़ने की अवधि के दौरान मछुआरों के परिवारों को प्रदान की गई वित्तीय और पोषण सहायता का राज्यवार और वर्षवार ब्यौरा क्या है, जिसमें बिहार भी शामिल है. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम उठाए हैं कि बिहार में मछुआरों को खुदरा बाजारों में उनकी मछलियों का उचित मूल्य मिले. यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो सरकार द्वारा उक्त मुद्दे के समाधान के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या बिहार में पीएमएमएसवाई के अंतर्गत कोई आदर्श मत्स्य पालन ग्राम परियोजना शुरू की गई है और (ङ) यदि हां, तो बिहार में ऐसी परियोजनाओं का ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो राज्य में ऐसी पहल न होने के क्या कारण हैं?

10:45 AM, 11 Feb 2025 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त हो गया है : जयराम रमेश

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे और उससे 14 घंटे पहले एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया. सीएम पद के कई संभावित उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी किसी नाम पर फैसला नहीं कर पा रही है. राज्यपाल ने एक अध्यादेश जारी कर इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया. यह संविधान का उल्लंघन है. यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त हो गया है.

10:37 AM, 11 Feb 2025 (IST)

भाजपा पर सवाल उठाने से पहले अखिलेश यादव को याद करना चाहिए कि कुंदरकी और मिल्कीपुर में उनके साथ क्या हुआ था : डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि भाजपा पर सवाल उठाने से पहले अखिलेश यादव को याद करना चाहिए कि कुंदरकी और मिल्कीपुर में उनके साथ क्या हुआ था...दिल्ली के वादों को उत्तर प्रदेश में करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अपने अलग-अलग मुद्दे हैं...हम समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में कभी गुंडागर्दी नहीं करने देंगे.

10:33 AM, 11 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रीय गठबंधन तभी लागू होता है जब राष्ट्रीय चुनाव होते हैं : कपिल सिब्बल

भारत गठबंधन पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि शरद पवार ने कई बार दोहराया है कि राष्ट्रीय गठबंधन तभी लागू होता है जब राष्ट्रीय चुनाव होते हैं और यह क्षेत्रीय चुनावों में लागू नहीं होता है. हमारे क्षेत्रीय दल राज्य के बाहर भी अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं और राष्ट्रीय दल चाहते हैं कि उनकी पकड़ कम न हो, इसलिए यह चर्चा भारत गठबंधन के सभी सहयोगियों की सहमति से आगे बढ़नी चाहिए...इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत गठबंधन बरकरार रहेगा. हमारे क्षेत्रीय दलों का नेतृत्व संभालने वाले लोग बहुत समझदार लोग हैं और वे जानते हैं कि हम किन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2025, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details