झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पप्पू यादव ने जीत का किया दावा, कहा- पूर्णिया लोकसभा सीट लिखेगा इतिहास - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pappu Yadav in Dhanbad. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने धनबाद में कहा कि पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार इतिहास लिखेगा.

Pappu Yadav in Dhanbad
पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 6:50 PM IST

पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव (ईटीवी भारत)

धनबाद: सोमवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव धनबाद पहुंचे. इस दौरान पॉलिटेक्निक स्थित खटाल के यादव समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. पूर्णिया सीट को उन्होंने वर्ल्ड का हॉट सीट बताया है. साथ ही कहा कि वायनाड में भी चुनाव हो रहा था. लेकिन देशभर में चर्चा सिर्फ बिहार की पूर्णिया लोकसभा चुनाव की थी. चार जून के बाद यहां के लिए इतिहास लिखा जाएगा.


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नो मनी, नो मसल लोगों के दिल पर राज किए हैं. लोगों ने दिल दिया है और देश के 130 करोड़ लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है. पूरा का पूरा वर्ल्ड का हॉट शीट पूर्णिया. वायनाड का चुनाव था लेकिन चर्चा पूर्णिया सीट की चल रही थी. उन्होंने कहा एक बार फिर से इलाहाबाद का इतिहास पूर्णिया लिखेगा.


पहली बार पूर्णिया चुनाव के दौरान नो बैकवर्ड फॉरवर्ड, न कोई कास्ट सिस्टम, सारे लोग एक पूर्णिया की धरती और खून, सीमांचल कोसी और मिथिला की आजादी लड़ाई है. यह सांसद का चुनाव नहीं था. चार जून के बाद पूर्णिया लोकसभा का इतिहास लिखा जाएगा. पूर्णिया सीट पर राजद प्रत्याशी के खड़े रहने पर उन्होंने कहा कि जो बीत गई वह बात गई. राजद भी हमारे साथ खड़ा है. अब हमलोग राहुल गांधी को पीएम बनने के लिए निकले हैं.

बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. इस लोकसभा सीट से महागठबंधन में यह सीट राजद के खाते में गई थी. जिसके लिए राजद ने अपना प्रत्याशी उतारा और चुनाव लड़ाया. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव भी यहां से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे. वह कांग्रेस का समर्थन भी कर रहे है. इसलिए पप्पू यादव इस सीट को हॉट सीट बता रहे हैं. वह इस अंदाज में बोल रहे थे जैसे उनकी जीत सुनिश्चित है और महागठबंधन की हार. लेकिन जीत चाहे पप्पू यादव की हो या फिर महागठबंधन के प्रत्याशी की, फायदा कांग्रेस की ही होगी. क्योंकि पप्पू यादव राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची का रणः इंडिया ब्लॉक के नेताओं में किसी ने पीएम मोदी को कहा मदारी तो किसी ने यमराज से की तुलना! - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details