पन्ना। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने के बजाय ये लगातार बढ़ रहा है. आये दिन लूट हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही हैं. NCRB के आंकड़े में मध्य प्रदेश लगातार टॉप 5 में बना हुआ है. ताजा मामला पन्ना जिले के कड़ना गांव का है जहां दो गुटों में हुए आपसी विवाद में 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है.
दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत
पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा पुलिस चौकी के ग्राम कड़ना में गुरुवार की देर रात दो आदिवासी समुदाय के गुटों में आपसी विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि पहले मारपीट के बाद जानलेवा और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान गुटों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें 3 लोगों अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह और धूप सिंह की मौत हो गई. वहीं, जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और गांव छावनी में तब्दील हो गया. पन्ना पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की गहन जांच में जुटी हुई है.