हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

विधायक ने निकाली ठेकेदार की हेकड़ी, भेष बदलकर पहुंचे पेड पार्किंग, डबल वसूली की मिली थी शिकायत - पानीपत विधायक ने ठेकेदार को पकड़ा

Panipat Mla Pramod Vij Surprise Check : हरियाणा के पानीपत में विधायक ने एक ठेकेदार की हेकड़ी निकाल दी. पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने रियलिटी चेक करते हुए ठेकेदार को पार्किंग में डबल वसूली करते रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर क्लास लगाई.

Panipat Mla Pramod Vij Surprise Check Caught Contractor for Paid Parking Haryana News
पानीपत विधायक ने निकाली ठेकेदार की हेकड़ी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 10:56 PM IST

विधायक ने निकाली ठेकेदार की हेकड़ी, भेष बदलकर पहुंचे पेड पार्किंग

पानीपत :हरियाणा के पानीपत में विधायक ने एक ठेकेदार की हेकड़ी निकाल दी. दरअसल माननीय को शिकायत मिली कि पेड पार्किंग में एक ठेकेदार मनमानी करते हुए लोगों से डबल फीस वसूलता है जिसके बाद विधायक महोदय भेष बदलकर बाइक पर सवार होकर पेड पार्किंग पहुंचे और ठेकेदार को रंगे हाथों पकड़ लिया.

पार्किंग ठेकेदार की मिली शिकायत :पानीपत शहर में पार्किंग ठेकेदार किस तरह से मनमानी करते हैं, इसका खुलासा खुद विधायक ने कर डाला है. दरअसल पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज को कई शिकायतें मिली कि लघु सचिवालय की पेड पार्किंग में एक ठेकेदार मनमानी करते हुए लोगों से डबल पैसों की वसूली करता है. इसके बाद विधायक प्रमोद विज एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने सच्चाई का पता लगाने की ठान ली. इसके बाद उन्होंने अपने पीए अश्विनी को मामले की पड़ताल के लिए भेजा. जब पीए ने बताया कि ज्यादा पैसों की वसूली हो रही है तो विधायक ने खुद ही पेड पार्किंग में जाने का फैसला कर लिया.

पानीपत विधायक ने किया सरप्राइज़ चेक :पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब से इस पार्किंग को पेड किया गया है, तब से ही ऐसी शिकायतें उन्हें मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने अपने पीए को वहां भेजा तो उससे भी 10 रुपए के बजाय 20 रुपए लिए गए. इसके बाद उन्होंने पेड पार्किंग में जाकर ठेकेदार को रंगे हाथों पकड़ने की ठानी. फिर विधायक खुद ही बाइक पर बैठकर हेलमेट लगाकर पार्किंग की जगह पर पहुंचे. उनसे भी 10 रुपए की बजाय 20 रुपए की डिमांड की गई. जब उन्होंने देने से मना किया तो कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी की और कहा कि उन्हें तो 20 रुपए ही देने पड़ेंगे.

हिदायत के साथ ठेकेदार पर लगाया गया जुर्माना :इसके बाद विधायक ने हेलमेट उतारा तो वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए. विधायक ने तत्काल पूरे मामले की ख़बर फोन कर उपायुक्त को दी. डीसी ने फौरन सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर भेज दिया और पार्किंग ठेकेदार सुशील को अपने ऑफिस बुलाया. ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाने के बाद उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं पार्किंग में सभी जगहों पर रेट बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए. साथ ही भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर ठेका रद्द करने की हिदायत भी दी गई.

ये भी पढ़ें :हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया सरप्राइज़, भेष बदलकर पंचकूला के मेले में पब्लिक के बीच पहुंचे, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details