बिलासपुर: कोलकाता से बिलासपुर आ रही फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बड़े ही एहतियात के साथ सभी मुसाफिरों को पहले हजार से नीचे उतारा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंच गए. बम स्कॉयड की टीम ने भी जहाज के भीतर जाकर जांच की. मौके पर किसी भी हालत से निपटने के लिए फायर फाइटर टीम को भी बुला लिया गया. जांच के बाद किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान फ्लाइट से नहीं मिला. जहाज में बम होने की धमकी कोरी अफवाह निकली.
एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की धमकी: यात्रियों के सामनों की भी जांच की गई. कोलकाता से आ रही फ्लाइट में कुल 22 मुसाफिर सवार रहे. क्यूआरटी टीम ने सभी के सामानों की जांच की. जांच के दौरान बम की खबर झूठी निकली. जिसके बाद फ्लाइट को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. बिलासपुर एसपी ने बताया कि बम की धमकी ट्वीट के जरिए दी गई थी. जहाज में बम होने की धमकी के मद्देनजर काफी देर तक बिलासपुर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई.