दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, टिशू पेपर पर लिखी थी यह बात - Air India flight - AIR INDIA FLIGHT

दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम शब्द लिखा हुआ देखा. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की और आखिर में बम होने की सूचना को अफवाह बताया.

delhi news
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम से हड़कंप (फाइल फोटो)

By IANS

Published : May 16, 2024, 11:43 AM IST

Updated : May 16, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की और आखिर में बम होने की सूचना को अफवाह बताया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वडोदरा के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पाए जाने की सूचना मिली, जिस पर बम शब्द लिखा हुआ था. इसके बाद एहतियात के तौर यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निरीक्षण किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और यात्रियों को फ्लाइट से उतरने के लिए कहा गया. फ्लाइट की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.

बता दें कि रविवार को ईमेल के जरिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे पुलिस ने जांच के बाद महज अफवाह बताया. इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल मिले थे, यह भी बाद भी अफवाह निकली.

ये भी पढ़ें:हज यात्रा को लेकर IGI एयरपोर्ट पर तीन शिफ्टों में की गई होमगार्ड जवानों की तैनाती

Last Updated : May 16, 2024, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details