उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हेमकुंड साहिब में पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट, गोविंदघाट में उपचार - PAKISTANI DEVOTEES HEMKUND SAHIB

87 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा था हेमकुंड साहिब, तेज बुखार से बिगड़ने लगा था स्वास्थ्य.

PAKISTANI DEVOTEES HEMKUND SAHIB
हेमकुंड साहिब में पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी (फोटो सोर्स: जिला प्रशासन चमोली)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 7:33 PM IST

चमोली: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए कुछ पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में गुरुद्वारा प्रबंधक ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी घांघरिया अमरदीप सिंह को दी. जिसके बाद पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के एयरलिफ्ट कर गोविंदघाट पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार, 87 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहुंचा था. यात्रा के दौरान जत्थे में शामिल 15 श्रद्धालु ऊंचाई एवं थकान के कारण परेशान होने लगे. कुछ श्रद्धालुओं को तेज बुखार आने लगा. इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल गुरुद्वारा प्रबंधक को दी गई. गुरुद्वारा प्रबंधक ने जानकारी घांघरिया चौकी प्रभारी अमरदीप सिंह को दी. इसके बाद पुलिस एवं गुरुद्वारा प्रबंधक टीम ने हेली के माध्यम से 15 श्रद्धालुओं को गोविंदघाट अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को उपचार किया.

बता दें, प्रत्येक वर्ष हेमकुंड साहिब की पवित्र धार्मिक यात्रा पर हजारों विदेशी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में गुरुद्वारा प्रबंधक और पुलिस श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों का एक पवित्र तीर्थ स्थल है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा गुरुद्वारा भी है. यहां सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली भी है.

पढ़ें-कपाट बंद होने से एक दिन पहले हेमकुंड साहिब पहुंचे राज्यपाल, दरबार में टेका मत्था

Last Updated : Oct 9, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details