चमोली: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए कुछ पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में गुरुद्वारा प्रबंधक ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी घांघरिया अमरदीप सिंह को दी. जिसके बाद पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के एयरलिफ्ट कर गोविंदघाट पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, 87 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहुंचा था. यात्रा के दौरान जत्थे में शामिल 15 श्रद्धालु ऊंचाई एवं थकान के कारण परेशान होने लगे. कुछ श्रद्धालुओं को तेज बुखार आने लगा. इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल गुरुद्वारा प्रबंधक को दी गई. गुरुद्वारा प्रबंधक ने जानकारी घांघरिया चौकी प्रभारी अमरदीप सिंह को दी. इसके बाद पुलिस एवं गुरुद्वारा प्रबंधक टीम ने हेली के माध्यम से 15 श्रद्धालुओं को गोविंदघाट अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को उपचार किया.