जम्मू: कठुआ जिले के भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजबाग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास स्थित लाहरी गांव के खेतों में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. स्थानीय पुलिस ने गुब्बारे को जब्त कर लिया. गुब्बारे पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) का चिह्न लगा हुआ है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रियासी में आतंकी ठिकाने का पता चला
सेना ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी ठिकाने का पता लगाया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने रियासी जिले के माहौर जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान यह सफलता हासिल की. अधिकारियों के अनुसार बरामद वस्तुओं में एक एके राइफल, 400 से अधिक राउंड से भरी तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 राउंड वाली दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं.
बता दें कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में एक विस्फोटक को नष्ट कर दिया. इससे बड़ी घटना टल गई. पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता लगाया. बम निरोधक दस्ते ने इसे कब्जे में लेकर इसे नष्ट कर दिया. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सुरक्षा बल आतंकी गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं.