अनूपगढ़.प्रदेश के सरहदी जिले अनूपगढ़ में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव 7 के (बी) के खेत में आज सुबह एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. गुब्बारा मिलने पर खेत के मालिक ने इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की जांच में जुट गए हैं.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान गुब्बारे पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ है. बीएसएफ और पुलिस के द्वारा गुब्बारे की गहनता से जांच की गई. हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध सामग्री गुब्बारे के साथ नहीं पाई गई है. संदिग्ध सामग्री नहीं पाए जाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही गुब्बारे को डिस्ट्रॉय कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गांव 7 के (बी) में सुलखन सिंह नाम का किसान आज सुबह जब अपने खेत में गया तो उसने देखा कि उसके खेत में एक गुब्बारा गिरा हुआ है. गुब्बारा की आकृति एयरोप्लेन जैसी है और यह सफ़ेद और लाल रंग से बना हुआ है. किसान की सूचना मिलने पर बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की गहनता से जांच की.