दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन पर हंगामा, 9/11 हमले का सीन !, घबराए PM शहबाज ने दिया जांच का आदेश - PAKISTAN INTERNATIONAL AIRLINES

पाकिस्तान इंटनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने एक विज्ञापन शेयर किया था. इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया.

Pakistan International Airlines advertisement
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विज्ञापन (X @Official_PIA)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2025, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विज्ञापन जारी किए जाने के बाद ही विवादों में आ गया है. हालांकि यह विज्ञापन पेरिस के लिए उड़ानों को शुरू करने के लिए था, परंतु इमें दिखाई गई इमेज की तुलना लोग अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों से कर रहे हैं. मामले को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन ने 9/11 हमले की याद दिलाई

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल पीआई ने चार साल बाद इस्लामाबाद से पेरिस के लिए उड़ान शुरू की है. लेकिन विज्ञापन के ग्राफिक्स में एक विमान को एफिल टॉवर की ओर जाते हुए दिखाया गया था और लिखा था "पेरिस, हम आज आ रहे हैं." इस इमेज में 11 सितंबर 2001 के हमलों की याद को ताजा कर दिया, जब दो फ्लाइट ने न्यूयॉर्क के ट्विन टावरों पर हमला कर दिया गया था. इन हमलों के लिए ओसामा बिन लादेन को जिम्मेदार माना गया था. जिसको अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान में मार गिराया था.

विज्ञापन के मंजूरी की जांच होगी : इशाक डार

वहीं पीआईए का विज्ञापन एक्स प्लेफॉर्म पर आने के बाद लोगों द्वारा आलोचना किए जाने का दौर शुरू हो गया है. लोगों का रिएक्शन था अरे भाई को एफिल टॉवर को ना गिरा ना दे! वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इसे मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस जांच से यह पता चलेगा कि इस तरह के विज्ञापन का विचार किसका था और इसको कैसे मंजूरी मिली.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान : हिजबुल कमांडर मौलाना महमूद मस्जिद में गिरा, मौत होने से आतंकियों में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details