कानपुर:देश के सैनिकों व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री (OEF) ने अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट बना दी है. ओईएफ फूलबाग में लेवल 5 वाली पहली बुलेट रेसिस्टैंट जैकेट बनकर तैयार है. इस जैकेट को पहनने के बाद अगर 6 गोलियां लग जाती हैं तो भी सैन्यकर्मी या पुलिसकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. फिलहाल इस सुरक्षा कवच की मांग महाराष्ट्र, DRDO और केरल पुलिस की ओर से की गई है.
ओईएफ के जीएम डा. अनिल रंगा ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की पीएसयू ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड कंपनी की शाखा ओईएफ ने विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बुलेट रेसिस्टैंट जैकेट (बीआरजे) को बनाया है. इस जैकेट को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विवि (NFSU) गुजरात के एक्सपर्ट्स ने लेवल पांच के मानकों पर खरा पाया है. केरल पुलिस द्वारा किए गए परीक्षण में भी सफल परिणाम मिलने पर 170 जैकेट्स दी जा चुकी हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की गढ़ चिरौली पुलिस और डीआरडीओ की शाखा एचईएमआरएल ने इस जैकेट को ओईएफ से मांगा है.