उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अब आतंकियों की गोली नहीं भेद सकेगी हमारे जवानों का सीना; कानपुर ने तैयार की स्पेशल बुलेटप्रूफ जैकेट - Light bullet proof jacket - LIGHT BULLET PROOF JACKET

देश के सैनिकों व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री (OEF) ने अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट बना दी है. ओईएफ फूलबाग में लेवल 5 वाली पहली बुलेट रेसिस्टैंट जैकेट बनकर तैयार है.

अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट
अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:14 PM IST

कानपुर:देश के सैनिकों व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री (OEF) ने अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट बना दी है. ओईएफ फूलबाग में लेवल 5 वाली पहली बुलेट रेसिस्टैंट जैकेट बनकर तैयार है. इस जैकेट को पहनने के बाद अगर 6 गोलियां लग जाती हैं तो भी सैन्यकर्मी या पुलिसकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. फिलहाल इस सुरक्षा कवच की मांग महाराष्ट्र, DRDO और केरल पुलिस की ओर से की गई है.

ओईएफ के जीएम डा. अनिल रंगा ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की पीएसयू ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड कंपनी की शाखा ओईएफ ने विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बुलेट रेसिस्टैंट जैकेट (बीआरजे) को बनाया है. इस जैकेट को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विवि (NFSU) गुजरात के एक्सपर्ट्स ने लेवल पांच के मानकों पर खरा पाया है. केरल पुलिस द्वारा किए गए परीक्षण में भी सफल परिणाम मिलने पर 170 जैकेट्स दी जा चुकी हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की गढ़ चिरौली पुलिस और डीआरडीओ की शाखा एचईएमआरएल ने इस जैकेट को ओईएफ से मांगा है.

महाराष्ट्र में 150 और डीआरडीओ को दी जानी हैं 25 जैकेट:ओईएफ के आला अफसरों ने बताया कि महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने 150 जैकेट व डीआरडीओ ने 25 जैकेट मांगी गई हैं. जल्द ही यह जैकेट्स भेज दी जाएंगी. अफसरों ने बताया कि इस बीआरजे को तैयार करने में अच्छा खासा समय भी लगा है. हालांकि, हम हर स्तर पर पूरी तरह से सफल रहे, इस बात की सबसे अधिक खुशी है. जब जवान यह जैकेट पहनेंगे तो निश्चित तौर पर वह पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए दुश्मनों का सामना कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें :IIT कानपुर में तैयार की गई खास डिवाइस ; पेट की बीमारियों के लिए बनेगी वरदान, जानिए कितनी होगी कीमत? - IIT KANPUR

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details