लखनऊ:बीते दिनों राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो मोदी भी हार जाते, जिसका समर्थन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी किया था. अब सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अजय राय पर चुटकी ली है. गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, प्रियंका गांधी को क्या किसी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने से रोका था. क्यों उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. और अब अजय राय भी कह रहे हैं कि प्रियंका अगली बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो अजय राय, तुम्हारा क्या होगा कालिया. राजभर ने कहा कि यदि प्रियंका वाराणसी से लड़ेंगी तो अजय राय क्या करेंगे.
वहीं लोकसभा चुनाव में जीतने वाले विधायकों के इस्तीफा के बाद अब उपचुजाव होना है. ऐसे में ओपी राजभर ने कहा कि हमने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले चार दिनों से वो मीटिंग्स कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि वे साल भर चुनावी मोड में रहते हैं. उप चुनाव भी मजबूती से लड़ा जाएगा. राजभर ने कहा कि लोक सभा चुनाव में हमारे गठबंधन की राजनीतिक गणित कमजोर रही थी, समीक्षा की जा रही है कि आखिर हम कहां कमजोर निकले हैं.