ETV Bharat / state

संभल कार्तिकेय महादेव मंदिर; 46 साल बाद कराई गई रंगाई-पुताई, टाइल्स भी लगाए जाएंगे - SAMBHAL TEMPLE BEAUTIFICATION

खग्गू सराय मोहल्ले में कई वर्षों से बंद मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया था, अब कराया जा रहा सौंदर्यीकरण.

कार्तिकेय महादेव मंदिर का कराया जा रहा सौंदर्यीकरण.
कार्तिकेय महादेव मंदिर का कराया जा रहा सौंदर्यीकरण. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 8:31 AM IST

संभल : खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. मंदिर की दीवारों को भगवा रंग में रंग दिया गया है. मंदिर में जल्द ही टाइल्स भी बिछाई जाएंगी. 1978 के बाद पहली बार मंदिर की रंगाई-पुताई कराई गई. इस मंदिर में नियमित पूजा-पाठ हो रहा है. स्थानीय लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

कार्तिकेय महादेव मंदिर की रंगाई-पुताई, (Video Credit; ETV Bharat)

खग्गू सराय मोहल्ले में पुलिस-प्रशासन ने बीते साल 14 दिसंबर को 1978 से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित इस मंदिर के खुलने के बाद कई जगहों से श्रद्धालु यहां पूजा-पाठ करने पहुंचने लगे हैं. कार्तिकेय महादेव मंदिर काफी दिनों तक पूरे देश में सुर्खियों में रहा.

कार्तिकेय महादेव मंदिर को करीब 500 साल पुराना मंदिर बताया जाता है. जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने ASI को पत्र लिखकर मंदिर की कार्बन डेटिंग की मांग की थी. इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां पहुंची. मंदिर का सर्वे किया. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां पर 24 घंटे पुलिस तैनात कर दी गई है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि मंदिर के अंदर और बाहर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

जिला प्रशासन का कहना है कि संभल के सभी तीर्थ स्थलों को संरक्षित किया जाएगा. कार्तिकेय महादेव मंदिर को भी संरक्षित किया जाएगा. अब मंदिर को चमकाने का काम भी शुरू हो गया है. भगवा रंग से मंदिर की रंगाई-पुताई करा दी गई है. मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि मंदिर में टाइल्स भी बिछाई जाएगी. मंदिर को नया रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर में भंडारा, प्रसाद खाने के लिए जुटे श्रद्धालु

संभल : खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. मंदिर की दीवारों को भगवा रंग में रंग दिया गया है. मंदिर में जल्द ही टाइल्स भी बिछाई जाएंगी. 1978 के बाद पहली बार मंदिर की रंगाई-पुताई कराई गई. इस मंदिर में नियमित पूजा-पाठ हो रहा है. स्थानीय लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

कार्तिकेय महादेव मंदिर की रंगाई-पुताई, (Video Credit; ETV Bharat)

खग्गू सराय मोहल्ले में पुलिस-प्रशासन ने बीते साल 14 दिसंबर को 1978 से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित इस मंदिर के खुलने के बाद कई जगहों से श्रद्धालु यहां पूजा-पाठ करने पहुंचने लगे हैं. कार्तिकेय महादेव मंदिर काफी दिनों तक पूरे देश में सुर्खियों में रहा.

कार्तिकेय महादेव मंदिर को करीब 500 साल पुराना मंदिर बताया जाता है. जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने ASI को पत्र लिखकर मंदिर की कार्बन डेटिंग की मांग की थी. इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां पहुंची. मंदिर का सर्वे किया. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां पर 24 घंटे पुलिस तैनात कर दी गई है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि मंदिर के अंदर और बाहर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

जिला प्रशासन का कहना है कि संभल के सभी तीर्थ स्थलों को संरक्षित किया जाएगा. कार्तिकेय महादेव मंदिर को भी संरक्षित किया जाएगा. अब मंदिर को चमकाने का काम भी शुरू हो गया है. भगवा रंग से मंदिर की रंगाई-पुताई करा दी गई है. मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि मंदिर में टाइल्स भी बिछाई जाएगी. मंदिर को नया रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर में भंडारा, प्रसाद खाने के लिए जुटे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.