देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 पर जाने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज 15 अप्रैल से सरकार ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि 19 अप्रैल के बाद पूरा सरकारी अमला यात्रा की तैयारियों में जुट जाएगा. 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2024 की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. आखिर में 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे.
15 अप्रैल सुबह सात बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बेवसाबइट खोल दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर से भी पंजीकरण कर सकते हैं. बता दें कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य हैं.
25 दिन पहले ही शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन: उत्तराखंड पर्यटन परिषद ने इस बार यात्रा शुरू होने से करीब 25 दिन पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. चारधाम यात्रा का पंजीकरण करने के लिए आपको नाम और मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्यौरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी उपलब्ध करवानी होगी.