उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन लव स्टोरी; दुबई से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, एमपी में महिला के घर पहुंचा और लेकर गायब - Online Love Story - ONLINE LOVE STORY

मामला जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गैर समुदाय का युवक दुबई में रहता है. उसका इंस्टाग्राम के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक महिला से प्रेम संबंध हो गया. चर्चा है कि प्रेम संबंध दो साल से चल रहा था.

Etv Bharat
दुबई से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार. (फोटो क्रेडिट; सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 4:58 PM IST

प्रतापगढ़: दुबई में रह रहे एक युवक का इंस्टाग्राम के जरिए मध्य प्रदेश की एक महिला से प्रेम हो गया. प्रेमी युवक दुबई से सीधे महिला के घर पहुंचा और उसको लेकर भाग गया. घर वालों की शिकायत पर एमपी पुलिस आरोपी की तलाश में उसके प्रतापगढ़ स्थित गांव पहुंची. लेकिन प्रेमी युवक और महिला वहां नहीं मिले. स्थानीय पुलिस के साथ एमपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गैर समुदाय का युवक दुबई में रहता है. उसका इंस्टाग्राम के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक महिला से प्रेम संबंध हो गया. चर्चा है कि प्रेम संबंध दो साल से चल रहा था. दोनों शादीशुदा हैं. प्रेम संबंध के दौरान युवक ने महिला के खाते में दुबई से रुपए भी भेजा है.

आरोप है कि 19 मई को प्रेमी युवक दुबई से अपने गांव आया और दो दिन बाद प्रेमी महिला के यहां पहुंच गया. वहां से उसे भगा ले गया. मामले की शिकायत महिला के परिजनों ने पुलिस से की. जिसकी तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस रविवार को स्थानीय पुलिस के साथ प्रेमी युवक के घर पहुंची. लेकिन वह और महिला घर पर नहीं मिले.

पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो वह कई लोगों से बातचीत करते पाया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीपपुर राधेश्याम ने बताया कि आरोपी के घर मध्य प्रदेश पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःआजम खान को 10 साल कैद की सजा; डूंगरपुर में मारपीट और तोड़फोड़ करने के पाए गए थे दोषी

ABOUT THE AUTHOR

...view details