प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मौत को आज एक साल पूरा हो गया है. 15 अप्रैल 2023 को सरेआम माफिया बंधुओं की हत्या कॉल्विन अस्पताल के परिसर में उस वक्त कर दी गयी थी, जब पुलिस की टीम उनको लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हुयी थी. हॉस्पिटल परिसर में मीडिया वालों की भेष में मौजूद शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके माफिया बंधुओं को मौत के घाट उतार दिया था और खुद आत्म समर्पण कर दिया. माफिया बंधुओं के एक साल पूरे होने पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कई इलाकों में निगरानी और गश्त आज के दिन के लिये बढ़ा दी है. क्योंकि पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं, कि माफिया बंधुओं की हत्या के एक साल पूरे होने पर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं. जिसकों देखते हुये पुलिस ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से लेकर खुल्दाबाद धूमनगंज और करेली इलाके में पुलिस की सक्रियता को बढ़ा दिया है.
मीडिया के कैमरों के सामने हुयी माफिया बंधुओं की हत्या:ठीक एक साल पहले 15 अप्रैल के ही दिन प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में रात दस बजे के बाद अतीक और अशरफ के पहुचनें पर मीडिया के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद सवाल पूंछने लगे. इसी बीच मीडिया के भेष में पहुंचे तीन शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह ने घेरकर चंद सेकेंड में गोलियों से छलनी कर माफिया बंधु अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था.तीनों ने अतीक अशरफ को मारने के साथ ही अपने हथियार फेंककर सरेंडर भी कर दिया.
पूछताछ में बताया नाम कमाने के लिये की वारदात:तीनों शूटरों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जुर्म की दुनिया में नाम कमाने के लिये माफिया बंधुओं की हत्या की है.उनका कहना था, कि उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार खबरों की सुर्खियां बने रहे. जिसको देखकर उन्होंने भी तय किया कि इसी तरह का नाम जुर्म की दुनिया में वो भी बनायेंगे. इसके बाद उन्होंने अतीक अशरफ को मारकर उनके बराबर का नाम जुर्म की दुनिया में बनाने की न सिर्फ योजना बनायी, बल्कि उसको अंजाम भी दे डाला.इन शूटरों ने 40 सेकेंड में अतीक अशरफ को छलनी कर मौत के घाट उतार दिया.मीडिया वालों के कैमरे और मोबाइल कैमरे के सामने हुयी इस हत्याकांड का वीडियो चंद ही सेकेंड में पूरे देश में टीवी स्क्रीन पर चलने लगा.
इसे भी पढ़े-माफिया अतीक और अशरफ ने सफाई कर्मी के नाम पर भी लिखवाई थी कई प्रॉपर्टी, पढ़िए डिटेल - Atiq Ashraf Properties