दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्लीः द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, आग लगने से एक की मौत, कई घायल

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, टक्कर के बाद धू-धूकर जली दोनों गाड़ियां

द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर. (ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 22 hours ago

Updated : 19 hours ago

नई दिल्ली : दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर हो गई है. इनमें आग लग गई. एक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.दिल्ली फायर सर्विस ने बुधवार को बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह दुर्घटना दो कारों के बीच टक्कर के बाद हुई. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है, और मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन सभी का इलाज जारी है.

घटना के समय सड़क पर था भारी ट्रैफिक
दुर्घटना के बाद आग इतनी तेज़ थी कि घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. राहत कार्य के दौरान एक्सप्रेस-वे पर यातायात को कुछ समय के लिए रोका गया.

फायर सर्विस के डायरेक्टर ने पुष्टि की

राजधानी दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहां पर दो कारों के भीषण टक्कर में एक कार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई है जबकि दूसरी कार के ड्राइवर को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की पुष्टि दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है, फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

कार से जली हुई डेड बॉडी बरामद

दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार दो कार एक हुंडई क्रेटा जबकि दूसरी मारुति ईको आपस में टकरा गई. जिसके बाद दोनों कारों में आग लग गई और दोनों कार धू धू कर जलने लगी, इको कार से जली हुई डेड बॉडी निकाली गई है. वहीं क्रेटा कार के ड्राइवर घायल हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया फिलहाल पूरे मामले की जांच द्वारका जिले के द्वारका सेक्टर 21 थाने की पुलिस कर रही है. पूरी घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

शादी से घर लौट रहा था परिवार, कृष्णा नदी पर बने पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत
Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details