झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में गरजे ओडिशा सीएम, कहा- उड़िया भाषा को विलुप्त करने का षडयंत्र कर रही हेमंत सरकार - Odisha CM Mohan Charan Majhi - ODISHA CM MOHAN CHARAN MAJHI

Odisha CM targeted Hemant government. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए. इस मंच से उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर प्रहार किया और हेमंत सरकार पर उड़िया भाषा को विलुप्त करने की साजिश का आरोप लगाया.

Odisha CM Mohan Charan Majhi in BJP Parivartan Yatra in Jagannathpur of West Singhbhum
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 5:17 PM IST

चाईबासा: भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर कोल्हान के जगन्नाथपुर में सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी उपस्थित रहे. उनके आगमन पर झारखंडी पारंपरिक नृत्य व ढोल नगाड़े के के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने अगुवाई की. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली से उनका स्वागत किया.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने झारखंड की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और हेमंत सरकार को कई मसलों पर घेरा. उन्होंने कहा कि ओडिशा और झारखंड दो अलग राज्य होते हुए भी एक जान के जैसे हैं. अखंड राज्य में कभी ये दोनों एक हुआ करते थे. विगत चार वर्षों से झारखंड में कठपुतली की सरकार चल रही है. आशा है कि मां दुर्गा आने वाले चुनाव में इनका नाश अवश्य करेंगी. यहां खेतिहरों किसानों की न्यूनतम मासिक आय मात्र 4 हजार 400 रुपया है, यह देश में सबसे कम है. इसके लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है, इसलिए यहां बीजेपी की सरकार को लाना होगा.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में ओडिशा सीएम का संबोधन (ETV Bharat)

'उड़िया भाषा को विलुप्त करने का षडयंत्र कर रही हेमंत सरकार'

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि देख रहा हूं झारखंड में उड़िया भाषी लोग दोयम दर्जे की हालत में हैं. इन्हें ऊपर उठाने का दायित्व भी हेमंत सरकार का है. झारखंड में उड़िया भाषा उपेक्षित है. हेमंत सरकार यहां शिक्षकों की बहाली न कर उड़िया भाषा को विलुप्त करने का कुत्सित प्रयास कर रही है. उड़िया भाषा को विलुप्त करने का हेमंत सरकार का एक षडयंत्र है.

झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार लाना है. डबल इंजन सरकार जो कहती है वह करती है. यह हमारे ओडिशा में देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा की सरकार आने पर झारखंड के 136 स्कूल के उड़िया शिक्षकों का निवेदन को स्वीकार करते हुए उनका मानदेय वृद्धि करते हुए 3 से 6 हजार किया जाएगा, शिक्षकों का बकाया पैसा भी दिया जाएगा. यहां के उड़िया छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक भी दिया जाएगा, स्कूल भवन भी बनाये जाएंगे. आदिवासी मूलवासी सबों को एकसाथ मिल कर भाजपा को लाना है. दीदी योजना के तहत झारखंड में डबल इंजन सरकार बनते ही खाते में 21सौ रुपये जाएंगे.

जगन्नाथपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में ओड़िशा सीएम मोहन माझी (ETV Bharat)

झूठों का पुलिंदा है गठबंधन सरकार- मधु कोड़ा

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का कोल्हान वीरों की धरती है. यहा के लोग रंग और रण दोनों में कुशल हैं. अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे भी नहीं निभा सका, उस सरकार से और क्या भरोसा किया जा सकता है. वो खुद जीतने के लिये नहीं बल्कि कोड़ा दंपती को हराने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद की जाए. झामुमो का दूसरा नाम झूठों का पुलिंदा है. यहां के उड़िया स्कूलों के शिक्षकों को एक पैसा नहीं देते हैं. मधु कोड़ा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने यहां के उड़िया शिक्षकों का पेट भरने का काम किया है.

कल्पना सोरेन का विधानसभा क्षेत्र महिला अत्याचार में अव्वल- गीता कोड़ा

बीजेपी नेता गीता कोड़ा ने कहा कि जनता के हाथ में बहुत ताकत है, चाहे तो किसी को भी अर्श से फर्श तक ले आती है. हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुआ है. जनता को हमेशा से धोखा दिया है. हेमंत सरकार में एक काम हुआ है कि उन्होंने घुसपैठियों को पनाह दी है. घुसपैठियों को जगह देकर अपने झारखंडियों को छला है. हेमंत सरकार की चार साल की उपलब्धि कुछ नहीं है.

गीता कोड़ा ने कहा कि अब जब चुनाव सामने है तो हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना का स्वांग रच रही है. महिलाओं पर काफी अत्याचार हुआ है वो हेमंत सरकार में हुआ है. गिरिडीह जिला राज्य में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. जहां से मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन विधायक हैं. इस पर कल्पना सोरेन को जबाब देना होगा. सरकार को जगाने के लिये भाजपा ने घंटा बजाया लेकिन हेमंत सरकार नहीं जगी. ऐसी कुंभकर्णी नींद में सोयी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी.

इसके अलावा बीजेपी नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार चोरों और घुसपैठियों का पर्याय बन गयी है. झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिये आतुर है. ये सरकार चोरों, घुसपेठियों और ठगबाजों की है, हेमंत सरकार मजबूत नहीं मजबूर सरकार है. इन नेताओं के अलावा कोल्हान के बिजय मेलगांडी, राई भूमिज, संजय पांडे, शैलेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण टुडु, चंद्र मोहन गोप, शंभू हाजरा ने भी सभा को संबोधित कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- बुंडू में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ हुए शामिल, हेमंत सरकार पर साधा निशाना - BJP Parivartan Yatra

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को आएंगे दुमका, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल - BJP Parivartan Yatra

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में समाप्त होगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि - BJP press conference

ABOUT THE AUTHOR

...view details