कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) का आयोजन जनवरी और अप्रैल सेशन में किया था. अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार सुबह आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी, जिसमें से चार प्रश्नों को ड्रॉप भी किया गया था. ये चारों प्रश्न मैथमेटिक्स के थे, लेकिन सोमवार देर रात को इस फाइनल आंसर की को भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से हटा लिया है. इसके संबंध में कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है. ऐसे में लाखों अभ्यर्थी और उनके पैरेंट्स पेशापेश की स्थिति में चले गए थे, लेकिन आज दोबारा इसे कई घंटों के बाद दोबारा अपलोड कर दिया है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फाइनल आंसर की के साथ ही परिणाम भी जारी कर देती है. इसलिए सोमवार पूरे दिन भर अभ्यर्थी और पैरेंट्स परिणाम का इंतजार करते रहे. इसके संबंध में सोशल मीडिया में कैंडिडेट सवाल उठाते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-NTA ने जारी की JEE MAIN की अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की, मैथमेटिक्स के चार प्रश्न किए ड्रॉप... जल्द आएगा रिजल्ट - JEE MAIN 2024
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का रवैया हमेशा से ही इस तरह का रहा है. फाइनल आंसर की तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की थी, लेकिन उसके साथ कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया गया था. जारी की गई फाइनल आंसर की को भी हटा लेने से संशय हो गया है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्टीकरण देना चाहिए, ताकि अभ्यर्थियों में किसी भी तरह की कोई दुविधा नहीं हो. क्योंकि इस फाइनल आंसर की के आधार पर विद्यार्थी अपने अंकों का मिलान कर लेते हैं और अंदाजन अपना परिणाम भी जान सकते हैं, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उसे हटा लिया है. ऐसे में विद्यार्थी इसे सही माने या गलत यह भी संशय खड़ा करता है.
बता दें कि जेईई मेन के दोनों सेशन में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा परिणाम के जरिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 के लिए 2.5 लाख अभ्यर्थियों को क्वालीफाई होना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगी.