राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम के 2 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड - NEET UG 2024

NEET UG exam city information slip, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन 5 मई को होने जा रहा है. इसके लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की, जिसके जरिए विद्यार्थियों को उनके परीक्षा शहर आवंटित किए गए हैं.

NTA RELEASES CITY INFORMATION SLIP
NTA ने जारी की सिटी इनफॉरमेशन स्लिप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 11:08 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन करने जा रही है. इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में करीब 26 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर आयोजित होने वाली यह परीक्षा देश और विदेश के 569 शहरों के करीब 5000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसके लिए सिटी इनफॉरमेशन स्लिप आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी हैं, जिसके जरिए विद्यार्थियों को उनके परीक्षा शहर आवंटित किए गए हैं. इसके आधार पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर तक पहुंचने के लिए रिजर्वेशन और ट्रैवल प्लान कर सकेंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड एग्जाम के 2 दिन पहले जारी होंगे. फिलहाल उन्हें परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, केवल परीक्षा शहर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है. अभ्यर्थी अपने सिटी इनफॉरमेशन स्लिप को नीट यूजी 2024 के आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा.

बता दें कि यह परीक्षा भारत के 544 और 12 अन्य देशों के 14 शहरों में आयोजित हो रही है. परीक्षा 5 मई को दोपहर 3 से 5:20 बजे तक आयोजित होगी. पेन पेपर मोड पर आयोजित होने वाली परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें आसामी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू माध्यम शामिल हैं. इस परीक्षा के जरिए देश की एमबीबीएस, डेंटल, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश मिलता है.

इसे भी पढ़ें :कोटा शहर से बना 'ब्रांड', JEE-NEET में हर साल हजारों सिलेक्शन...बच्चों के साथ अभिभावकों की भी पहली पसंद - Kota Coaching Centers

इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या पहुंची 26 लाख : बीते साल नीट यूजी में 2023 में 20,38,596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 11,45,976 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया था. इन विद्यार्थियों को 107000 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मिला है, जबकि इस बार नीट यूजी रजिस्ट्रेशन संख्या 26 लाख के आसपास पहुंच गई है. वहीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 24 लाख से ज्यादा होगी. क्वालीफाई विद्यार्थियों की संख्या भी 12 लाख के पार होगी. ऐसे में एमबीबीएस की सीट बढ़कर भी 1,12,000 से ज्यादा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details