कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही थी. कैंडिडेट इसके लिए बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए कैंपेन चला रहे थे. इसी के तहत मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसमें 6 दिन का इजाफा करते हुए लास्ट डेट 31 मार्च कर दी गई है. ऐसे में कैंडिडेट 31 मार्च रात 9:50 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस डिपॉजिट करा सकेंगे.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर दी है. इससे पहले विद्यार्थियों को 27 फरवरी से 26 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने थे, लेकिन बीते दो दिनों से विद्यार्थी तकनीकी कारणों से ऑनलाइन आवेदन में समस्या का सामना कर रहे थे. जिसमें फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने में समस्या आ रही थी. उसके साथी कई विद्यार्थियों के लॉगिन करने के बाद लॉगआउट होने की भी समस्या आ रही थी.