राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NTA ने बढ़ाई CUET UG की लास्ट डेट, अब 31 तक कर सकेंगे आवेदन - NTA extended last date of CUET UG - NTA EXTENDED LAST DATE OF CUET UG

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन और फीस डिपॉजिट करा सकेंगे.

NTA extended last date of CUET UG
CUET UG की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 7:22 PM IST

कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही थी. कैंडिडेट इसके लिए बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए कैंपेन चला रहे थे. इसी के तहत मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसमें 6 दिन का इजाफा करते हुए लास्ट डेट 31 मार्च कर दी गई है. ऐसे में कैंडिडेट 31 मार्च रात 9:50 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस डिपॉजिट करा सकेंगे.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर दी है. इससे पहले विद्यार्थियों को 27 फरवरी से 26 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने थे, लेकिन बीते दो दिनों से विद्यार्थी तकनीकी कारणों से ऑनलाइन आवेदन में समस्या का सामना कर रहे थे. जिसमें फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने में समस्या आ रही थी. उसके साथी कई विद्यार्थियों के लॉगिन करने के बाद लॉगआउट होने की भी समस्या आ रही थी.

पढ़ें:NTA ने बढ़ाई NEET UG 2024 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अब 16 तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

इस बार हाइब्रिड मोड पर आयोजित होगी परीक्षा:सीयूईटी यूजी का आयोजन इस साल तीसरी बार किया जा रहा है. यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जानी है. हालांकि इस बार कई बदलाव इस परीक्षा के आयोजन में एनटीए ने किए हैं. जिसके अनुसार इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर आयोजित की जाएगी. इसमें जिन टेस्ट में ज्यादा अभ्यर्थी होंगे, उनकी परीक्षाएं ऑफलाइन पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएंगी. कम अभ्यर्थी वाले टेस्ट ऑनलाइन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details