मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

देश ही नहीं विदेशों से भी मिलेगी BJP को मदद, NRI युवा मतदाओं को बताएंगे सरकार की योजनाएं - NRI Election Campaign for BJP - NRI ELECTION CAMPAIGN FOR BJP

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक का सहारा ले रही है. अब इस क्रम में एनआरआई (NRI) भी जुड़ गए हैं. 2000 एनआरआई वॉलिंटियर्स देश के युवाओं को सरकार की प्रभावी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. जिसमें से कई एनआरआई विदेश से फोन पर तो कई भारत भी आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:46 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी चुनाव प्रचार में पार्टी ने नेताओं, कार्यकर्ताओं, आईटी प्रोफेशनल्स के अलावा अब एनआरआई वॉलेंटियर्स को भी चुनाव प्रचार में उतार दिया है. बीजेपी ने इन वॉलेंटियर्स को ऑनलाइन लोगों से संपर्क साधने और उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए प्रेरित करने का टास्ट सौंपा गया है. इन वॉलेंटियर्स द्वारा पहले चरण की मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों के मतदाताओं से मोबाइल फोन, कॉल, वीडियो कॉल और ऑनलाइन संपर्क किया जा रहा है. बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक इन एनआईआर को पार्टी ने एमपी वियांड बाउंड्रीज और ग्लोबल कॉल-ए-थोन प्रोग्राम के तहत जोड़ा है.

करीबन 20 देशों के एनआरआई को जोड़ा

बीजेपी विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल कहते हैं कि कॉल ए थॉन प्रोग्राम के तहत पार्टी ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जापान, कनाड़ा, ओमान, दुबई, न्यूजीलैंड, तंजानिया सहित करीब 20 से ज्यादा देशों के एनआरआई को बीजेपी के प्रचार अभियान से जोड़ा है. बताया जा रहा है कि इन एनआरआई वॉलेंटियर्स को मुख्य रूप से युवाओं पर फोकस कर काम करने के लिए कहा गया है. इसके द्वारा प्रदेश की पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटों में मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है. बताया जा रहा है इन लोकसभा सीटों पर करीब डेढ़ हजार एनआरआई द्वारा लोगों से संपर्क किया जा रहा है. यह मतदाताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उनसे बीजेपी का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.

युवाओं पर फोकस

बीजेपी विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक के मुताबिक दुनिया भर के कई देशों में मध्य प्रदेश के लोग बसे हुए हैं. कॉल-ए-थोन प्रोग्राम से अधिकांश ऐसे एनआरआई को ही जोड़ा गया है. इन एनआरआई के जरिए पार्टी युवाओं को आकर्षित करने में जुटी है. प्रदेश में 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा युवा मतदाता हैं. जिनकी उम्र 18 से 29 के बीच है. उम्र की सीमा को और बढ़ाया जाए तो प्रदेश में 18 से 39 साल के बीच युवा मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है, जो कुल मतदाताओं का 50 फीसदी से भी ज्यादा है. एनआरआई के जरिए इन युवा मतदाताओं पर लुभाया जा रहा है. एनआरआई युवाओं को उन्हें आगे बढाने में मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं. पार्टी ने इन एनआरआई वॉलेंटियर्स को युवाओं से संपर्क साधने के लिए उनके डाटा उपलब्ध कराए हैं.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ के बंगले पर पुलिस का धावा, अश्लील वीडियो जांच में PA पर डाला हाथ, FIR दर्ज

राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज- महंगाई नहीं एक झटके में खत्म हो रही कांग्रेस

मोदी की लोकप्रियता से प्रभावित हैं एनआरआई

बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहते हैं कि सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग बीजेपी की नीतियों से लाभांवित है. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का ही कमाल है कि विदेश में बसे मध्य प्रदेश के लोग चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए न सिर्फ आगे आए हैं, बल्कि मोदी सरकार को फिर सत्ता में लाने के लिए लोगों से संपर्क साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details