भोपाल। लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी चुनाव प्रचार में पार्टी ने नेताओं, कार्यकर्ताओं, आईटी प्रोफेशनल्स के अलावा अब एनआरआई वॉलेंटियर्स को भी चुनाव प्रचार में उतार दिया है. बीजेपी ने इन वॉलेंटियर्स को ऑनलाइन लोगों से संपर्क साधने और उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए प्रेरित करने का टास्ट सौंपा गया है. इन वॉलेंटियर्स द्वारा पहले चरण की मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों के मतदाताओं से मोबाइल फोन, कॉल, वीडियो कॉल और ऑनलाइन संपर्क किया जा रहा है. बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक इन एनआईआर को पार्टी ने एमपी वियांड बाउंड्रीज और ग्लोबल कॉल-ए-थोन प्रोग्राम के तहत जोड़ा है.
करीबन 20 देशों के एनआरआई को जोड़ा
बीजेपी विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल कहते हैं कि कॉल ए थॉन प्रोग्राम के तहत पार्टी ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जापान, कनाड़ा, ओमान, दुबई, न्यूजीलैंड, तंजानिया सहित करीब 20 से ज्यादा देशों के एनआरआई को बीजेपी के प्रचार अभियान से जोड़ा है. बताया जा रहा है कि इन एनआरआई वॉलेंटियर्स को मुख्य रूप से युवाओं पर फोकस कर काम करने के लिए कहा गया है. इसके द्वारा प्रदेश की पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटों में मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है. बताया जा रहा है इन लोकसभा सीटों पर करीब डेढ़ हजार एनआरआई द्वारा लोगों से संपर्क किया जा रहा है. यह मतदाताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उनसे बीजेपी का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
युवाओं पर फोकस
बीजेपी विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक के मुताबिक दुनिया भर के कई देशों में मध्य प्रदेश के लोग बसे हुए हैं. कॉल-ए-थोन प्रोग्राम से अधिकांश ऐसे एनआरआई को ही जोड़ा गया है. इन एनआरआई के जरिए पार्टी युवाओं को आकर्षित करने में जुटी है. प्रदेश में 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा युवा मतदाता हैं. जिनकी उम्र 18 से 29 के बीच है. उम्र की सीमा को और बढ़ाया जाए तो प्रदेश में 18 से 39 साल के बीच युवा मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है, जो कुल मतदाताओं का 50 फीसदी से भी ज्यादा है. एनआरआई के जरिए इन युवा मतदाताओं पर लुभाया जा रहा है. एनआरआई युवाओं को उन्हें आगे बढाने में मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं. पार्टी ने इन एनआरआई वॉलेंटियर्स को युवाओं से संपर्क साधने के लिए उनके डाटा उपलब्ध कराए हैं.