पटनाःबिहार में नीतीश कुमार 2 घंटे के अंदर दूसरी बार राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया. पहले इस्तीफा देने गए थे और दूसरी बार सरकार बनाने का दावा और समस्त समर्थन पत्र देने गए. अब आज ही वो 5 बजे नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी. साथ ही राजभवन की ओर से भी एक पोस्ट किया गया है, जिसमें आज नई सरकार के मंत्रियों के शपथ लेने की बात कही गई है.
9वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्डः नीतीश कुमार आज नवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. आज 10 बजे जदयू विधान मंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जदयू के सभी विधायक विधान पार्षद और सांसद शामिल हुए. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. उसमें नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर इस्तीफा राजपाल को सौंप दिया.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमारःउसके बाद राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश को काम करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ बीजेपी में हुई बैठक में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. उसके बाद भाजपा और हम के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. एनडीए विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया.
बीजेपी के होंगे दो डिप्टी सीएमः इसके बाद नीतीश कुमार एनडीए के नेताओं के साथ राजभवन गए. संयोग रहा कि सम्राट चौधरी पगड़ी बांधे मुख्यमंत्री के साथ एक ही गाड़ी में गए और मुख्यमंत्री के तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. 128 विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दिया. नई सरकार में बीजेपी के दो विधायक सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे.
ये भी पढ़ेंः