वाराणसी: काशी में नीता अंबानी ने चाट पकौड़ी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से सीक्रेट रेसिपी के बारे में भी पूछा. इस पर दुकानदार ने हाथ जोड़ लिए. नीता अंबानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वाराणसी की मशहूर काशी चाट की दुकान पर नीता अंबानी ने बनारसी चाट का स्वाद चखा. काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद अचानक चाट की दुकान पर नीता अंबानी पहुंची. यहां पर नीता अंबानी ने आम लोगों की तरह चाट की दुकान पर बैठकर पहले बनारसी चाट, फिर बनारसी टमाटर की चाट और गोलगप्पे का आनंद लिया. इस दौरान दुकानदार से सीक्रेट रेसिपी पूछी तो उसने मुस्कुरा कर हाथ जोड़ लिए.
बनारसी साड़ियों को ग्लोबल स्तर पर ले जाएगी रियायंस इंडस्ट्री
काशी के नमों घाट पर 15 अप्रैल को आयोजित हुए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ देश-विदेश के मशहूर मॉडल ने बनारसी साड़ी को प्रमोट करने का एक काम किया था. सोमवार को वाराणसी में अपने बेटे आनंद अंबानी और राधिका की शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर नीता अंबानी पहुंची. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाकर बाबा विश्वनाथ को अनंत और राधिका के शादी के पहले निमंत्रण कार्ड को अर्पित किया. इसके साथ ही मनीष मल्होत्रा के साथ बनारस के बुनकरों से मुलाकात का मकसद लेकर भी वह काशी आई हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि, बनारसी साड़ी को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्री एक पहल करेगी.
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह उनका सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ के चरणों में बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पर अर्पित करने का उन्हें मौका मिला है. नीता अंबानी ने कहा कि 10 साल पहले वह अपने जन्मदिन के मौके पर वाराणसी आई थी. और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने गंगा आरती का आनंद लिया था. आज एक बार फिर से वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची तो विश्वनाथ मंदिर में धाम की भाव देखकर वह आश्चर्यचकित हो गई. उनका कहना है कि 10 सालों में बनारस में जबरदस्त तरीके से विकास किया है यहां की सड़के स्वच्छता और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखकर वह बेहद खुश है कि, बनारस में 10 सालों में वह उपलब्धि हासिल की है जो किसी भी शहर के लिए हासिल करना काफी मुश्किल काम है.