झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

बाप की उम्र 60 साल बेटे की 67, संथाल के सभी 6 जिलों के डीसी-एसपी जाएंगे जेल: निशिकांत दुबे - Interview With Nishikant Dubey - INTERVIEW WITH NISHIKANT DUBEY

Nishikant dubey on Bangladeshi infiltration: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि संथाल परगना के सभी 6 डीसी और एसपी जेल जाएंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी झारखंड को ग्रेटर बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. निशिकांत दुबे ये बातें हमारे संवाददाता हितेश चौधरी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कही.

etv-bharat-exclusive-interview-with-nishikant-dubey-in-deoghar
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 9:02 AM IST

देवघर: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पैनी नजर के साथ आम जनता को लुभाने में जुट गई हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने अपने कई सौगात के साथ झारखंड के दौरे पर आए थे. 26 सितंबर को योगी आदित्यनाथ भी लोहरदगा के जनसभा में शामिल होंगे. वहीं, विपक्ष भी अपनी कमान को फिर से गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

निशिकांत दुबे से बातचीत करते संवाददाता हितेश (ETV BHARAT)

इस बीच ईटीवी भारत के संवाददाता ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे से खास बातचीत की है. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में गोड्डा के सभी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा और जरमुंडी विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को हराकर जीत हासिल करेगी.

हफीजुल हसन पर निशिकांत का तंज

बता दें कि गोड्डा लोकसभा में छह विधानसभा सीट हैं, जहां फिलहाल सिर्फ दो विधानसभा सीटों पर ही बीजेपी के विधायक हैं. निशिकांत दुबे ने मधुपुर से विधायक और राज्य के मंत्री हफीजुल हसन की तुलना केले के पेड़ से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केले का पेड़ सिर्फ एक बार फल देता है, उसी तरह वह सिर्फ एक बार ही विधानसभा का चेहरा देख पाएंगे. मधुपुर सीट पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ विजय प्राप्त करेगी.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर निशिकांत दुबे ने क्या कहा

वहीं, उन्होंने संथाल परगना में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर निशिकांत दुबे ने बेबाकी से अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जो भी जनगणना हुई थी, उस दौरान आदिवासियों की संख्या घट गई थी और मुसलमानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी. संथाल में आदिवासियों की घटती जनसंख्या और बांग्लादेशी घुसपैठ पर निशिकांत दुबे ने बेबाक अंदाज में कहा कि संथाल परगना में कहीं बाप की उम्र 60 साल है तो उसके बेटे की उम्र 67 साल है, एक-एक घर में 70-70 वोटर हैं, ऐसे कागज बने हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसे लोग कहां से आए.

गोड्डा सांसद ने कहा कि ऐसे में जिन अधिकारियों ने भी इस बात से इनकार किया है कि उनके क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या नहीं बढ़ी है, उन सभी पर आने वाले समय में निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के सभी 6 डीसी और एसपी ने कोर्ट में ये हलफनामा दिया है कि बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं हुई है. ऐसे में उन्हें गलत हलफनामा देने का परिणाम भुगतना पड़ सकता है. निशिकांत दुबे ने ये भी आरोप लगाया कि सभी अधिकारी सीएम के दबाव में काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर निशिकांत दुबे का बयान

निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में सिख समुदाय पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं, जिस तरह से उनके पूर्वजों ने भारत और पाकिस्तान का बंटवारा किया. वैसे ही वह देश को बांटने की बात कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना मिखाइल गोर्बाचेव से की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान खालिस्तान की मांग करने वाले समर्थकों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा राहुल गांधी झारखंड में ग्रेटर बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, अलग खालिस्तान बनाने चाहते हैं और एक अलग कश्मीर बनाना चाहते हैं. सांसद निशिकांत दुबे चौथी बार लोकसभा सांसद के रूप में कार्यरत है. निशिकांत दुबे, सदन में बेबाक अंदाज और विपक्ष पर मौका देखकर बखूबी तरीके से पलटवार करने के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें:चंपाई के आने से नाराजगी नहीं, हां जो चुनाव की तैयारी में हैं उन्हें जरूर थोड़ा मलाल होगा पर उन्हें मना लेंगे- बाबूलाल

ये भी पढ़ें:हिमंता को हेमंत से नहीं है परहेज, बांग्लादेशी घुसपैठियों से आदिवासी की रक्षा जरुरी, हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और संभावनाओं पर बेबाक बातचीत

Last Updated : Sep 17, 2024, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details