कासरगोड: कर्नाटक की एनआईए टीम ने कासरगोड जिले के मंजेश्वर और बडियाडका में छापेमारी की. माना जा रहा है कि यह छापेमारी बेंगलुरु शहर के रामेश्वरम कैफे में हुए बम विस्फोट से जुड़ी जांच के तहत की गई है. एनआईए की टीम कई मामलों में आरोपी मंजेश्वरम निवासी अली के घर पहुंची. वह केरल और कर्नाटक में कई मामलों में आरोपी है.
ट्रैवल एजेंसी के मालिक की तलाश में एनआईए की टीम बदियाड़का पहुंची. बताया जाता है कि उसने लोगों की भर्ती की थी. पुलिस इस विस्फोट में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. संदिग्धों से पूछताछ कर विस्फोट की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है. एक मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे. यह धमाका दोपहर एक बजे हुआ था.