राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में एनआईए की छापेमारी, गलियाकोट में मौलाना से 7 घंटे तक की पूछताछ - NIA RAID IN RAJASTHAN

एनआईए की टीम डूंगरपुर के गलियाकोट में एक मौलाना के घर छापेमारी कर करीब 7 घंटे तक उससे पूछताछ की.

7 घंटे तक की पूछताछ
NIA का एक्शन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 12:16 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने डूंगरपुर जिले के गलियाकोट क्षेत्र में एक मौलाना के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आतंकी साजिश और फंडिंग से जुड़े इनपुट के आधार पर की गई है. एनआईए की टीम ने लगभग सात घंटे तक मौलाना से पूछताछ की, हालांकि इस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी और छापेमारी के परिणामों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि एनआईए की टीम कल गुरुवार तड़के करीब 4 बजे डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र में स्थित गलियाकोट पहुंची. यहां मौलाना सलमान के घर पर छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें चितरी थाने ले जाया गया. एनआईए के छह अधिकारियों की टीम ने थाने में एक कमरे में मौलाना से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, टीम को मौलाना के घर से क्या सामग्री मिली और छापेमारी के दौरान क्या जानकारी हासिल हुई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मौलाना सलमान गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं और गलियाकोट में स्थित एक दरगाह में मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं.

पढ़ें: राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, सर्च में निकला करोड़ों का 'खजाना' - उदयपुर में आईटी की छापा

एनआईए की छापेमारी के बाद गलियाकोट क्षेत्र के लोगो में भी सनसनी फैल गई. वहीं एनआईए की कार्रवाई के बाद लोकल पुलिस भी अलर्ट हो गई है. एनआईए को घर की तलाशी में किस तरह की चीजें मिली इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मोबाइल जब्त करने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि एनआईए मौलाना के मोबाइल की जांच करेगा. इसमें किसी तरह की साजिश के तार जुड़ते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details