डूंगरपुर.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने डूंगरपुर जिले के गलियाकोट क्षेत्र में एक मौलाना के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आतंकी साजिश और फंडिंग से जुड़े इनपुट के आधार पर की गई है. एनआईए की टीम ने लगभग सात घंटे तक मौलाना से पूछताछ की, हालांकि इस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी और छापेमारी के परिणामों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि एनआईए की टीम कल गुरुवार तड़के करीब 4 बजे डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र में स्थित गलियाकोट पहुंची. यहां मौलाना सलमान के घर पर छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें चितरी थाने ले जाया गया. एनआईए के छह अधिकारियों की टीम ने थाने में एक कमरे में मौलाना से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, टीम को मौलाना के घर से क्या सामग्री मिली और छापेमारी के दौरान क्या जानकारी हासिल हुई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मौलाना सलमान गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं और गलियाकोट में स्थित एक दरगाह में मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं.